World Cup 2023:नासिर हुसैन ने किया चौंकाने वाला खुलासा ,बोले- ‘नीदरलैंड से भी हार सकती है पाकिस्तान टीम’
नई दिल्लीः वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023)की शुरुआत 5 अक्टूबर को गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच से होनी है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. बाबर आजम की पाकिस्तान टीम इसके अगले दिन यानी 6 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. पाकिस्तान टीम को हैदराबाद में नीदरलैंड्स का मुकाबला करना है. हालांकि कागज पर ‘नईनवेली’ नीदरलैंड्स की तुलना में पाकिस्तान को बेहद मजबूत माना जा रहा है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि इस मैच में पाकिस्तान को हार का सामना भी करना पड़ सकता है.
नासिर हुसैन ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के लिए हर टीम पूरी तरह से तैयार है। विश्वकप से पहले जहां एक्सपर्ट्स भारत और इंग्लैंड को प्रबल दावेदार बता रहे हैं वहीं पाकिस्तान को भी पूरी तरह से फ्रेम से बाहर नहीं किया गया है। वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के आगाज से पहले पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान की टीम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है कि वो कब क्या कर देंगे। वर्ल्ड कप में उनका पहला मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ है लेकिन वो ये मुकाबला हार भी सकते हैं और इसके बावजूद फाइनल में जा सकते हैं।
नासिर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के अप्रत्याशित प्रदर्शन (Unpredictable cricket style)को ध्यान में रखकर यह बात कही है.उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम कभी जबर्दस्त प्रदर्शन कर सकती है जो कभी किसी नईनवेली टीम से हार भी सकती है. यही पाकिस्तान की क्रिकेट का नेचर है.पाकिस्तान टीम को हमेशा से ही ऐसी टीम माना जाता रहा है जिन्हें प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान पाकिस्तान की टीम जिम्बाब्वे से मुकाबला हार गई थी लेकिन इसके बाद उन्होंने फाइनल में जगह बना ली। वहीं 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें भारत से हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम फाइनल में पहुंच गई और भारतीय टीम को बुरी तरह हराकर टाइटल अपने नाम कर लिया। इसी वजह से पाकिस्तान के बारे में ये कहा जाता है कि वो कभी भी कुछ भी कर सकते हैं।
पाकिस्तान टीम के बारे में प्रेडिक्ट करना मुश्किल है – नासिर हुसैन
चेन्नई में जन्मे नासिर हुसैन के मुताबिक पाकिस्तान टीम के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता है कि वो क्या करेंगे। क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक उन्होंने एक यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा,, ‘मुझे लगता है कि वह (पाकिस्तान) बहुत अच्छी टीम है. उन्हें पहले मैच में नीदरलैंड्स का सामना करना है लेकिन वे यह मैच हार भी सकते हैं.पाकिस्तान टीम ऐसी ही है लेकिन वह जबर्दस्त लड़ाकू क्षमता वाली है. आप पिछले टी20 वर्ल्डकप को देखिए. वे इससे लगभग बाहर थे लेकिन अचानक फाइनल तक पहुंच गए. वे इसी तरह की शैली की क्रिकेट खेलते हैं. वे अविश्वसनीय प्रदर्शन करने वाली टीम हैं.’इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज नासिर हुसैन ने इसके साथ ही कहा कि पाकिस्तान यदि वर्ल्डकप-2023 में विपक्षी टीम के खिलाफ अच्छा स्कोर बनाने में सफल रहा तो खुद को बड़ी ताकत भी साबित कर सकता है. यदि वे अच्छा स्कोर करने में सफल रहे तो दुनिया की कोई भी टीम उनके खिलाफ मुश्किल में पड़ सकती है.
मौजूदा पाकिस्तान टीम
मौजूदा पाकिस्तान टीम की बात करें तो इसमें फखर जमां, इमाम उल हक, इफ्तिखार, मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन बाबर को छोड़कर अन्य बल्लेबाजों के प्रदर्शन में स्थिरता नहीं है. फखर जमा का फॉर्म में न होना भी चिंता का कारण है. तेज गेंदबाजी में हालांकि नसीम शाह की गैरमौजूदगी खलने वाली है लेकिन शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, वसीम जूनियर और हसन अली का तेज गेंदबाजी आक्रमण, किसी भी बल्लेबाजी क्रम की कठिन परीक्षा ले सकता है. हरफनमौला शादाब का हालिया गेंदबाजी प्रदर्शन भी खराब रहा है. शादाब के फॉर्म में न होने से मिडिल ओवर में पाकिस्तान टीम अटैकिंग क्रिकेट नहीं खेल पा रही.
नीदरलैंड से हारकर भी फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक नासिर हुसैन ने एक यू ट्यूब चैनल पर कहा है कि “मुझे लगता है कि वे (पाकिस्तान) बहुत अच्छी टूर्नामेंट टीम हैं। उन्हें नीदरलैंड से पहले मैच में भिड़ना है, वे इसे खो सकते हैं। ये ही पाकिस्तान है। लेकिन फिर भी वे आगे निकल जाएंगे।’हुसैन के अनुसार, बाबर आजम की टीम विश्व कप 2023 के शुरुआती मैच में नीदरलैंड से हार सकती है, लेकिन फाइनल में पहुंचने की क्षमता भी रखती है।हालांकि पाकिस्तान को आगामी विश्व कप में प्रबल दावेदारों में नहीं माना जा रहा है, लेकिन कोई भी अन्य टीम या आलोचक उसे नज़रअंदाज नहीं कर सकता। एशियाई टीम पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत और जिम्बाब्वे से हार के बाद बाहर होने की कगार पर थी, लेकिन उपविजेता बनकर सराहनीय वापसी की।पाकिस्तान अपने 2023 विश्व कप अभियान की शुरुआत शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद में नीदरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद टीम 10 अक्टूबर को श्रीलंका से भिड़ेगी। वहीं 14 अक्टूबर को उसका भारत के खिलाफ महामुकाबला होने वाला है