x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

KRK ने Seema Haider पर साधा निशाना ,कही ये बात


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – पाकिस्तान से आईं सीमा हैदर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गईं और उन्होंने खूब लोकप्रियता हासिल की. पहले तो सीमा को देश की सुरक्षा एसेंसियों की सख्ती का सामना करना पड़ा और कई सारे लोगों ने भी उनका विरोध किया. लेकिन आखिर सीमा को बाद में उनके प्यार सचिन मीणा के साथ रहने की इजाजत मिल गई और वे भारतीय हो गईं.

सीमा को उनकी पॉपुलैरिटी का फायदा भी मिल रहा है. उनपर एक फिल्म पहले ही बन रही है और अब तो उन्हें लीड रोल का ऑफर भी मिल गया है.सीमा हैदर इस वक्त छाई हैं और अब मशहूर फिल्म एक्टर और क्रिटिक कमाल आर खा यानि केआरके ने उनपर हमला बोला है। हालांकि केआरके ने एक ऐसा दावा भी किया है जो कि लोगों को हैरान करने के लिए काफी है।

ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड और इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स से सोशल मीडिया पर पंगा लेने वाले कमाल आर खान हैं, कमाल हमेशा अपने स्टेटमेंट को लेकर विवादों में रहते हैं. इस बार भी उन्होंने सीमा को अपनी फिल्म में लेने का ऐलान कर तो दिया है. वे अपनी फिल्म देशद्रोही का सीक्वल बनाना चाहते हैं जिसमें वे सीमा को कास्ट करना चाहते हैं. उन्होंने इसके साथ ही ऐसा कुछ बोल दिया है जो सीमा के समर्थकों को अखर सकता है.

पिछले कुछ समय से सीमा हैदर सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर तरफ सीमा हैदर को लेकर ही चर्चा हो रही है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक सीमा हैकर के बारे में कई तरह की बातें करते नजर आ रहे है। अब मशहूर फिल्म क्रिटिक और एक्टर कमाल रशिद खान यानी केआरके ने सीमा हैदर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केआरके ने तो सीमा हैदर पर हमला बोल दिया है। केआरके ने सीमा हैदर को लेकर एक ऐसा दावा किया है जिसे सुनने के बाद लोग हैरान हो गए हैं।

केआरके की मानें तो सीमा हैदर देशद्रोही हैं और इसी वजह से उनको एक फिल्म ऑफर की गई थी। आपको बता दें कि केआरके की एक फिल्म का नाम ‘देशद्रोही’ है। अब उस फिल्म के सीक्वल को लेकर ही केआरके बात करते नजर आए हैं और ऐसे में उन्होंने सीमा हैदर को इस फिल्म को करने का ऑफर दिया है।

केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा है- मैं अपनी विश्व प्रसिद्ध फिल्म ‘देशद्रोही’ के सीक्वल में सीमा हैदर को लीड एक्ट्रेस के रूप में देखना चाहता हूं। केआरके ने आगे लिखा है- सीमा हैदर में असली देशद्रोही बनने का सारा हुनर​​ मौजूद है। आपको बता दें कि केआरके ने अपनी बात यहीं खत्म नीहं की बल्कि उन्होंने एक और पोस्ट किया और सीमा हैदर को नौटंकी भी कहा।

उन्होने लिखा, ”मैंने अपनी जिंदगी में कई ड्रामा गर्ल्स देखी हैं लेकिन SeemaHaider नंबर 1 पर हैं।” फैंस लगातार केआरके ट्वीट्स पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा है, ”और लीड एक्टर मुझे सलमान खान को ले।” एक का कहना था, ”बुढऊ को टक्कर देने के लिए ईद 2024 पर रिलीज हो रही है देशद्रोही 2?”

एक ने लिखा, ”मुख्य अभिनेता मैं आप रहोगे झिंगुर सा केआरके।” इस तरह के कमेंट्स लगातार सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं और लोग बात कर रहे हैं। वहीं एक शख्स ने केआरके का मजाक उड़ाते हुए लिखा है- सीमा हैदर के साथ आप हीरो के तौर पर काम कर लो…सीमा हैदर और केआरके।

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर केआरके के इन ट्वीट्स का क्या जवाब देती हैं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। वो भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इस वक्त उनके कुछ वीडियोज घर से ही सामने आ रहे हैं जिसमें वो मजदूरी करती हुई नजर आती रहती हैं। सीमा हैदर ने सचिन मीणा से शादी कर ली है और वो पूरी तरह से सनातनी हो चुकी हैं।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button