Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Jawan में शाहरुख खान की मां की भूमिका के लिए कैसे राजी हुईं Deepika Padukone?,SRK ने किया ये खुलासा

मुंबई- शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘जवान’ की सफलता का जश्न मनाने के लिए, ‘जवान’ की टीम ने मुंबई में एक इवेंट रखा. , जहां शाहरुख खान ने फिल्म की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया. इसी के साथ दीपिका के किरदार के बारे में बात करते हुए किंग खान ने बताया कि फिल्म में उनकी मां का रोल प्ले करने के लिए वो दीपिका से पूछने से झिझक रहे थे.

ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान के साथ जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाने के बाद दीपिका पादुकोण ने एक्टर की फिल्म ‘जवान’ में भी कैमियो किया है. फिल्म में भले ही दीपिका एक छोटे से किरदार में नजर आ रही हो, लेकिन फैंस को उनका काम बहुत ज्यादा पसंद आ रहा है. अब हाल ही में फिल्म की सक्सेस के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और फिल्म की बाकी स्टारकास्ट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की . जिसमें एक्ट्रेस ने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की.

शाहरुख खान, नयनतारा और दीपिका पादुकोण की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को ब्लॉकबस्टर का टैग मिल गया है। इस वजह से बीती रात शाहरुख खान ने जवान के हिट के बाद पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख और दीपिका के अलावा, फिल्म के बाकी कलाकार विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, सुनिल ग्रोवर और रिद्धि डोगरा के साथ साथ बाकी कलाकार भी नजर आए। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख और दीपिका ने स्टेज पर जमकर डांस किया। दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहे हैं। इसी बीच, शाहरुख ने दीपिका की ‘जवान’ (Jawan) में एंट्री कैसे हुई? इस बार में भी खुलासा किया।

‘जवान’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और फिल्म की बाकी स्टार कास्ट भी मौजूद रही. इसके अलावा इस दौरान दीपिका ने अपने रोल के बारे में बात करते हुए कहा कि, मैंने फिल्म और कहानी पर विश्वास किया और रोल के लिए हां कर दी. इस वक्त मैं ‘प्रोजेक्ट के’ शूट कर रही थी हैदराबाद में, तभी एटली और शाहरुख वहां आए और मुझे पूरी फिल्म सुनाई. मेरे लिए फिल्म में किरदार की टाइमिंग मैटर नहीं करती है, लेकिन मैं बस इस किरदार के इम्पैक्ट के बारे में सोच रही थी.

शाहरुख खान ने कहा कि ‘हम दीपिका को फिल्म में लेना चाहते थे. उस वक्त हम लोग पठान के गाने बेशर्म रंग की शूटिंग कर रहे थे. तब मैनें पूजा से कहा कि क्या ये जवान में मां का रोल प्ले करेगी? इस पर उनकी मैनेजर पूजा ददलानी ने कहा कि वो आपसे काफी प्यार करती हैं लेकिन पता नहीं पूछते हैं. हालांकि जब पूजा ने दीपिका से पूछा तो उन्होंने फौरन हां कर दी.’वहीं दीपिका ने कहा कि वो ये सच है कि वो शाहरुख खान के लिए कोई भी कैमियो कर सकती हैं लेकिन यहां फिल्म बहुत अच्छी थी. इसकी स्क्रिप्ट सुनकर मुझे लगा कि ये रोल में करूंगी.

दीपिका ने आगे कहा, मैं सोचती हूं कि शाहरुख और मेरा रिश्ता प्यार और विश्वास का है. मैं अगर सेट पर हूं और अगर हम बहुत दूर भी हैं तो हमें पता चल जाता है कि आगे क्या होने वाला है. मैं और शाहरुख सिर्फ को-स्टार नहीं हैं. अच्छे दोस्त हैं और हमारे बीच कोई फॉर्मैलिटी नहीं है बल्कि बहुत ट्रस्ट है हमारे बीच.शाहरुख ने इस दौरान दीपिका के बारे में बात करते हुए कहा, दीपिका ने सोचा था कि मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी. लेकिन हमने उन्हें वेबकूफ बनाया और उनके साथ पूरी फिल्म शूट कर ली. इसलिए मैं उन्हें शुक्रिया कहता हूं..

दरअसल, दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने फिल्म जवान में शाहरुख खान की पत्नी ऐश्वर्या के साथ-साथ मां का रोल भी निभाया है। फिल्म में दीपिका को कैमियो है, लेकिन इसे भी लोगों ने खूब पसंद किया। शाहरुख ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में दीपिका पादुकोण और उनके काम की खूब तारीफ की। शाहरुख खान (Shah Rukh khan) ने बताया कि दीपिका पादुकोण एक बहुत अच्छी एक्ट्रेस हैं। उनके लिए यह रोल बहुत छोटा था, लेकिन उन्होंने साबित कर दिया था कि रोल छोटा या बड़ा नहीं होता है। शाहरुख खान ने बताया कि इस फिल्म में दीपिका पादुकोण को लेने की इच्छा एटली ने जाहिर की थी। तब तो मैंने भी बोल दिया था कि वो तो इतनी बिजी है और मैं उससे बहुत प्यार करता हूं, तो उसे ऐसा रोल करने के लिए नहीं कह सकता हूं, जो फिल्म में ज्यादा खास न लगे।

शाहरुख ने दीपिका को लेकर कहा कि, दीपिका को हमने पागल बना दिया था. उसने सोचा था कि मैं एक छोटा सा रोल करने आई थी. लेकिन उनके साथ हमने पूरी फिल्म शूट कर ली. दीपिका शुक्रिया..इसके अलावा शाहरुख ने ये भी कहा किजब एटली ने मुझे फिल्म नरेट की थी तो कहा कि जवान में 6 लड़कियां पार्टनर हैं, दो लवर हैं, एक मां हैं… तब मैंने उनसे कहा कि इतनी लड़कियां हैं तो मैं फिल्म के लिए कैसे मना कर सकता हूं? क्योंकि तब अमिताभ की तरह मन में मेरे मन में शावा शावा चल रहा था.

इसके आगे शाहरुख खान ने बताया कि जब हम पठान फिल्म के लिए बेशर्म रंग गाने की शूटिंग कर रहे थे, तब मैं दीपिका को देखकर सोच रहा था कि यह मेरी मां के रोल में कैसी लगेगी और क्या यह ये वाला रोल करेगी? ये बात मैंने अपनी मैनेजर (पूजा डडलानी) से की। तब उसने भी कहा- वो आपसे प्यार करती है। जरूर हां बोलेगी। फिर मैं भी ये सोचने लगा कि दीपिका पादुकोण एक बहुत अच्छी मां बनेगी। इसके बाद पूजा ने दीपिका के पास जाकर रोल के लिए पूछा। शाहरुख ने बताया, ‘दीपिका ने अपने जवाब में कहा कि हां… जो भी हो, एटली सर को कह देना। मैं आ जाऊंगी और मां का रोल करूंगी।’ शाहरुख खान ने बताया कि दीपिका पादुकोण ने ये फिल्म सिर्फ दोस्ती के लिए की।

बता दें कि जवान फिल्म का बजट 300 करोड़ का रहा है। इस फिल्म के लिए शाहरुख से लेकर नयनतारा ने इस फिल्म के लिए मोटी रकम चार्ज की, लेकिन दीपिका पादुकोण ने इस फिल्म के लिए पैसे नहीं लिए। एक्ट्रेस ने ये पूरी फिल्म फ्री में की थी।

Back to top button