Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बेटी को गोद में लिए लंच पर निकलीं Priyanka Chopra,मालती मैरी की क्यूटनेस ने जीता फैंस का दिल

मुंबई – प्रियंका चोपड़ा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां हाल ही में मेट गाला 2023 में उनकी एंट्री ने फैंस का ध्यान खींचा था तो वहीं हाल ही में उनकी फिल्म लव अगेन के लिए होस्ट की गई पार्टी की तस्वीरों ने फैंस का ध्यान खींचा था. लेकिन बिजी शेड्यूल से छुटकारा पाते ही वह अपनी फैमिली और बेटी के साथ समय बिताती हुई नजर आई हैं,एक्टर प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ स्पॉट हुईं. वो बेटी के साथ लंच पर नजर आईं. प्रियंका के कुछ फ्रेंड्स भी उनके साथ थे. सभी लॉस एंजेलिस के एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट हुए. सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हैं. मालती मैरी और प्रियंका की बॉन्डिंग फैंस को पसंद आ रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

दिग्गज अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस के साथ लंच डेट पर गईं। यूं तो प्रियंका जब भी बेटी के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं तो लाडली का चेहरा छुपा लेती हैं लेकिन सामने आईं लेटेस्ट फोटोज में नन्ही मालती का चेहरा दिखाई दे रहा है और लोग उन्हें निक जोनस की कॉपी बता रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

इन दिनों प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। मां-बेटी ने अपने स्टाइलिश अवतार से फैंस का दिल जीत लिया है।

जब वे लॉस एंजिल्स में एक रेस्टारांट से बाहर निकली तो उनके साथ उनके दोस्त भी शामिल हो गए. इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा और मालती (Marie Marie) वेस्ट हॉलीवुड में दोस्तों और परिवार के साथ सेकोनी में लंच के बाद नजर आईं.’ जहां कई लोगों ने मालती की लेटेस्ट तस्वीरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें ‘क्यूट’ कहा, वहीं कुछ ने कहा कि वह उन्हें अपने पिता निक जोनास की याद दिलाती हैं.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) बॉलीवुड के साथ -साथ हॉलीवुड में भी अपनी धाक जमा चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ भी अच्छा खास क्वालिटी टाइम स्पेंड करती रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज इस बात का सबूत है. हाल ही में प्रियंका चोपड़ा को जोनस कॉन्सर्ट में देखा गया था. वहीं अब एक्ट्रेस अपनी बेटी मालती मेरी जोनस के साथ लंच के लिए निकली हैं.

छोटी मालती को मां प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ आउटिंग के लिए सफेद स्नीकर्स के साथ फ्लोरल ड्रेस में देखा गया. मालती को गोद में लिए हुए प्रियंका की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिससे फैंस बहुत खुश हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्टर के साथ उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “वह बिल्कुल प्रियंका जैसी दिखती हैं.”

जब वे लॉस एंजिल्स में एक रेस्टारांट से बाहर निकली तो उनके साथ उनके दोस्त भी शामिल हो गए. इंस्टाग्राम पर एक फैन पेज ने दोनों की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा और मालती (Marie Marie) वेस्ट हॉलीवुड में दोस्तों और परिवार के साथ सेकोनी में लंच के बाद नजर आईं.’ जहां कई लोगों ने मालती की लेटेस्ट तस्वीरों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें ‘क्यूट’ कहा, वहीं कुछ ने कहा कि वह उन्हें अपने पिता निक जोनास की याद दिलाती हैं.

साथ ही फैंस मालती मैरी की क्यूटनेस पर फिदा हो गए हैं. फोटोज में मालती मैरी अपना हाथ वेव करती भी दिखीं. मालती की फोटोज देखकर कुछ यूजर्स ने कहा कि ये निक जोनस की याद दिलाती हैं.

छोटी मालती को मां प्रियंका (Priyanka Chopra) के साथ आउटिंग के लिए सफेद स्नीकर्स के साथ फ्लोरल ड्रेस में देखा गया. मालती को गोद में लिए हुए प्रियंका की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिससे फैंस बहुत खुश हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्टर के साथ उनकी फोटोज पर कमेंट करते हुए लिखा, “वह बिल्कुल प्रियंका जैसी दिखती हैं.”

इस डे आउट के दौरान प्रियंका व्हाइट टॉप और ब्राउन पैंट प्लाजो पहने दिखीं. उन्होंने ब्लैक हैट और शेड्स लगाए थे. साथ ही ब्लैक बैग भी कैरी किया. वहीं मालती मैरी ने प्रिंटेड फ्रॉक पहनी हुई थी. साथ ही व्हाइट स्नीकर पहने थे. प्रियंका मालती मैरी को बेहद अच्छे से ड्रेसअप करती हैं.

हालांकि, एक अन्य ने कहा, “मालती इतनी तेजी से बड़ी हो रही है. वह अपने पिता (निक जोनास) की तरह प्यारी दिख रही है.” एक दूसरे फैन ने कहा, “ओह, वह बहुत सुंदर है!” एक बच्ची की तरह और बिल्कुल अपने पिता की तरह!” एक शख्स ने कमेंट भी किया, ‘कितना प्यारा बच्चा है.’ एक कमेंट में यह भी लिखा था, “अरे यार!!! वह इतनी जल्दी बड़ी हो गई और बहुत प्यारी लगती है.” एक अन्य ने लिखा, “बच्ची बहुत बड़ी दिख रही है.”प्रियंका, (Priyanka Chopra) जो अगली बार जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हेड्स ऑफ स्टेट्स में नजर आएंगी, निक के संगीत समारोहों में भी व्यस्त रही हैं.

बता दें कि निक जोनस इन दिनों अपने कॉन्सर्ट में बिजी हैं. वो प्रियंका और मालती मैरी के साथ इस आउटिंग में नजर नहीं आए. मालूम हो कि मालती मैरी का जन्म पिछले साल जनवरी में सेरोगेसी के जरिए हुआ था. प्रियंका मालती के साथ मार्च 2023 में इंडिया आई थी. ये मालती की पहली इंडिया की ट्रिप थी. इस दौरान निक जोनस भी साथ में थे.

हाल ही में, प्रियंका चोपड़ा अपनी बेटी मालती मैरी के साथ लॉस एंजेलिस में लंच डेट पर गईं। प्रियंका के साथ उनके दोस्त भी मौजूद रहे। एक्ट्रेस के फैन पेज से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई हैं। फोटो के साथ कैप्शन में लिखा गया, “प्रियंका और मालती को वेस्ट हॉलीवुड, सीए में दोस्तों और परिवार के साथ सिस्कोन्स में लंच के बाद देखा गया।”

चाहे पार्टी हो या फिर कैजुअल, प्रियंका चोपड़ा अपने हर स्टाइल स्टेटमेंट से फैशन गोल्स देना जानती हैं। लंच डेट के लिए ‘देसी गर्ल’ ने कूल लुक चुना। उन्होंने व्हाइट फुल स्लीव्स टॉप के साथ लूज ब्राउन पैंट पहना था। अपने लुक को एक्ट्रेस ने ब्लैक कैप और गॉगल्स से पूरा किया था।

प्रियंका की लाडली की फोटोज फैंस का दिल चुरा रही हैं। प्रिंटेड फ्रॉक में मालती का क्यूट एक्सप्रेशन देख कोई भी दीवाना हो जाएगा। लोग उस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक ने कहा, ‘बेबी गर्ल बड़ी हो रही है।’ एक फैन ने लिखा, ‘वह बहुत जल्दी बढ़ रही है और बहुत प्यारी लग रही है।’कोई प्रियंका की लाडली को प्रिंसेस बता रहा है तो कोई एंजल। लोग मालती को बहुत प्यार दे रहे हैं। कुछ लोग उनकी तुलना उनके पिता निक जोनस (Nick Jonas) से कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट किया, ‘वह बहुत प्यारी है। वह बिल्कुल अपने पिता की तरह लग रही।’प्रियंका के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इंग्लिश फिल्म The Matrix Resurrections और लव अगेन में देखा गया थाअब वो Heads of State में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग जारी है. इसके अलावा वो वेब शो सिटाडेल में भी नजर आईं.

Back to top button