Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

मुंबई – शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ आज 7 सितम्बर को रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ बॉक्स ऑफिस पर पहली ही दिन की रेकॉर्ड्स टूटते नजर आनेवाले हैं। एडवांस बुकिंग की बदौलत फिल्म ने पहले ही दिन बम्पर कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज देखने लायक है. अब तक सामने आए रिव्यू औऱ फैंस का क्रेज देखकर हर कोई दंग है. नार्थ से लेकर साउथतक हर जगर अपने ही जवान का जवा है. जवान की एडवांस बुकिंग 1 सितंबर से शुरू हो गई थी और तभी से लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी थी. जवान ने ओपनिंग डे पर बंपर कमाई की है. फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है और ये आपके होश को उड़ा सकता है. शाहरुख खान, विजय सेतुपति और नयनतारा की इस फिल्म ने अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग कर डाली है. फिल्म जवान के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आया है, जो काफी चौंकाने वाले है. इतना ही नहीं जवान शाहरुख खान के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई है.

जवान में शाहरुख खान 5 अलग अवतार में नजर आए हैं. जिसकी वजह से लोग इसे लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म की खास बात है कि ये हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू दोनों में रिलीज हुई है. बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ‘Jawan’ पहले ही दिन यानी ओपनिंग पर जो भूचाल लाने वाली है उसमें कई रेकॉर्ड एक झटके में धराशायी होते दिख रहे.

दिल्ली में शाहरुख खान की जवान का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस दौरान सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें फैंस शाहरुख का नाम जपते और जिंदा बंदा पर नाचते हुए नजर आ रहे हैं.शाहरुख खान की इस फिल्म ने अपने पहले ही दिन 135 से 150 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर डाली है. जी हां, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों की मानें तो फिल्म जवान ने दुनियाभर में 135 से 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. शाहरुख खान की फिल्म ने हिंदी भाषा में 71.00 से 84.50 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है और दक्षिण भारत सहित अन्य भाषाओं में फिल्म ने 84.50 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह अभी फिल्म के शुरुआती आंकड़े हैं.

शाहरुख खान ने अपनी ही फिल्म पठान का रिकॉर्ड तोड़ पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. पठान ने पहले दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया था वहीं जवान ने 75 करोड़ का कलेक्शन किया है. जवान ने सनी देओल की गदर 2 को भी बहुत पीछे छोड़ दिया है.

जवान की बात करें तो इसे एटली कुमार ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, रिद्धि डोगरा अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी स्पेशल अपीयरेंस है.

ओपनिंग डे पर ‘जवान’ की बंपर कमाई का ये आंकड़ा एडवांस बुकिंग की बदौलत है. जानकारी के अनुसार करीब 300 करोड़ के बजट में तैयार फिल्म ‘जवान’ को करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. वहीं फिल्म में शाहरुख खान के अलावा साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा और विजय सेतुपति भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण, संजय दत्त और साउथ के मेगास्टार थलपति विजय भी कैमियो रोल निभा रहे हैं.

‘जवान’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसी के साथ फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने वाले फैंस ने भी इसका रिव्यू शेयर करना शुरू कर दिया है. कईं फैंस ने फिल्म की जमकर तारीफ की है.

ओपनिंग डे पर ‘जवान’ की बंपर कमाई का ये आंकड़ा एडवांस बुकिंग की बदौलत है। मॉर्निंग शोज़ के बाद वर्ल्ड ऑफ माउथ पर भी आगे की कमाई न‍िर्भर करती है। हालांकि, फ‍िल्‍म को चार द‍िनों का वीकेंड म‍िला है और तब तक इसके कलेक्‍शन के ग‍िरने की कोई उम्‍मीद नहीं है। जबकि ओपनिंग डे पर जन्माष्टमी की छुट्टी का भी फायदा फ‍िल्‍म को म‍िला है। उम्‍मीद यही है क‍ि अपने पहले वीकेंड तक ‘जवान’ देश में 250 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लेगी।

‘जवान’ ने मुंबई के आइकॉनिक गेयटी गैलेक्सी में अपना पहला शो शुरू किया और यह किसी सेलिब्रेशन से कम नहीं था. फैंस ने बैनर, पोस्टर और न जाने क्या-क्या लेकर सिनेमाघरों में मार्च किया ताकि जवान का पहला दिन पहला शो यादगार बनाया जा सके.

हैदराबाद में भी शाहरुख खान की ‘जवान’ की रिलीज का ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया गया है. इस दौरान फैंस ने जमकर आतिशबाजी भी की. इसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

आज सिनेमाघरों में शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर ‘जवान’ रिलीज हो गई है. वहीं जन्माष्टमी के मौके पर  नयनतारा ने अपने सोशल मीडिया पर अपने जुड़वा बच्चों की तस्वीर भी शेयर की है. तस्वीर में उनके नन्हे लाडले कान्हा की ड्रेस में सजे हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान और नयनतारा स्टारर जवान सिनेमाघरों में रिलीज हो गई हैं. फिल्म को दर्शकों का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच नयनतारा ने फिल्म की रिलीज के बाद पति विग्नेश संग अपनी रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. 

‘Jawan’ की ओपनिंग डे की कमाई हिन्दी में अब तक की सारी इंडियन फिल्मों की कमाई के आंकड़े को पार करती दिख रही है। आइए देखते हैं अब की टॉप फिल्मों ने हिन्दी में पहले दिन कितनी कमाई की।
पठान- 55 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2- 53.95 करोड़ रुपये
बाहुबली 2 – 41 करोड़ रुपये
गदर 2 – 40.1 करोड़ रुपये
आरआरआर- 20.07 करोड़ रुपये

Back to top button