x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख खान की ‘जवान‘ ओपनिंग डे पर रचेगी इतिहास, 45Cr की हुई एडवांस बुकिंग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इन दिनों चारों तरफ शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ (Jawan) की ही चर्चाएं हैं. ये फिल्म इसी वीकेंड यानी 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आने के लिए तैयार है. वहीं, रिलीज से पहले इसकी एडवांस बुकिंग के दरवाजे खोल दिए गए हैं. फिल्म को लेकर क्रेज किस कदर है, ये ‘जवान’ की एडवांस बुकिंग में साफ नजर आ रहा है. इस फिल्म की धड़ाधड़ टिकट बुकिंग के बीच एक शॉकिंग रिपोर्ट आ रही है. ट्रेड एक्सपर्ट ने ‘जवान’ के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताया है, जिसके मुताबिक शाहरुख पहले ही दिन सेंचुरी मारने वाले हैं.

शाहरुख खान की ‘जवान’ बॉलीवुड की सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बनने की तैयारी में है। बंपर एडवांस बुकिंग के बूते ओपनिंग डे पर ही यह फिल्‍म नया रिकॉर्ड बनाएगी। बुधवार सुबह तक फिल्‍म के 10 लाख से अध‍िक टिकट्स बिक चुके हैं। जबकि वर्ल्‍डवाइड इसने 45 करोड़ रुपये रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग से कमा लिए हैं।’जवान’ में शाहरुख खान सात अलग-अलग अवतार में नजर आएंगे. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने सिनेमा लवर्स को काफी एक्साइटेड कर दिया हैय फिल्म की रिलीज में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और फिल्म ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में है. फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के बीच साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी हैं. उन्होंने ट्विटर पर ‘जवान’ टीम को शुभकामनाएं देते हुए एक मैसेज पोस्ट किया है. वहीं शाहरुख ने उन्हें सबसे प्यारे मैसेज के साथ जवाब भी दिया हैं.  

शाहरुख, नयनतारा, विजय सेतुपति स्टारर फिल्म ‘जवान’ साउथ में भी खूब बज क्रिएट कर रही है. इस बीच प्रोड्यूसर और ट्रेड एक्सपर्ट गिरीश जौहर ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा है कि ‘जवान’ पहले ही दिन ग्लोबली 100 करोड़ कमा लेगी. उनके मुताबिक ये फिल्म भारत में 60 करोड़ रुपए की ओपनिंग हासिल करगी. यही नहीं उन्होंने ये दावा भी कर डाला है कि शाहरुख की ये मोस्ट अवेटेड मूवी पहले वीकेंड पर ही दुनिया भर से 300 से 400 करोड़ कमा लाएगी. इस हिसाब से ‘जवान’ इस साल की अब तक की सबके बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बन सकती है.

‘जवान’ की रिलीज के लिए बस एक दिन का इंतजार और है। शाहरुख खान की यह फिल्‍म किसी सुनामी की तरह बॉक्‍स ऑफिस पर गुरुवार, 7 सितंबर को दस्‍तक देने वाली है। एडवांस बुकिंग के आंकड़े नया रिकॉर्ड बनाने वाले हैं। बुधवार को अभी एडवांस बुकिंग के लिए एक दिन का वक्‍त और है, जबकि पहले ही ओपनिंग डे के लिए फिल्‍म के 10 लाख से अध‍िक टिकट बिक चुके हैं। इतना ही नहीं, पहले दिन के लिए वर्ल्‍डवाइड 45 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन रिलीज से पहले ही हो चुकी है। ये आंकड़े इस बात की तस्‍दीक करते हैं कि सोशल मीडिया पर चल रहे #BoycottJawanMovie का ‘जवान’ पर कोई असर नहीं होने वाला है।

इसके अलावा पीवीआर आईनॉक्स के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार ने भी ‘जवान’ की पहले दिन की कमाई पर अंदाजा लगा लिया है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ये फिल्म लगभग 65 करोड़ रुपए का कलेक्शन आसानी से कर लेगी. उन्होंने पहले वीकेंड कलेक्शन 230 करोड़ के आसपास होने की उम्मीद जताई है. संजीव ने बताया कि सिर्फ पीवीआर आईनॉक्स में ही दो- तीन लाख टिकटों की बिक्री हो चुकी है, जो अपने आप में ही एक धमाकेदार रिकॉर्ड है.

शाहरुख खान, नयनतारा, वियज सेतुपति, सान्‍या मल्‍होत्रा और प्रियमण‍ि स्‍टारर ‘जवान’ साउथ के सुपरस्‍टार डायरेक्‍टर एटली की फिल्‍म है। ‘पठान’ की बंपर सफलता के बाद जहां शाहरुख को लेकर उनके फैंस की दीवानगी और बढ़ गई है, वहीं साउथ के सितारों के कारण दक्ष‍िण भारत में भी फिल्‍म को लेकर अलग ही क्रेज दिख रहा है। देश के कई शहरों में गुरुवार को ‘जवान’ के शोज सुबह 5 बजे शुरू हो रहे हैं। इतना ही नहीं, फिल्‍म में दीपिका पादुकोण और थलपति विजय के कैमियो को लेकर भी दर्शकों में एक्‍साइटमेंट है।

जवान’ की एडवांस बुकिंग देश में रिलीज से 5 दिन पहले शुरू हुई। जबकि विदेशों में यह 15 दिन पहले ही शुरू हो गई थी। sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बुधवार सुबह तक ‘जवान’ के 1.08 मिलियन यानी 10 लाख 8 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। जबकि बुधवार रात तक यह आंकड़ा 12 लाख तक पहुंच सकता है। एडवांस बुकिंग के मामले में ‘जवान’ शाहरुख खान की ही ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है, जिसने एडवांस बुकिंग में 10.81 लाख टिकट बेचे थे और इससे रिलीज से पहले ही 32.01 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

भारत के अलावा विदेशों में भी फिल्‍म की जबरदस्‍त एडवांस बुकिंग हुई है। खासकर टेक्‍सस, कैलिफोर्निया और कनाडा में रिकॉर्ड स्‍तर पर बुकिंग हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार सुबह तक ‘जवान’ ने वर्ल्‍डवाइड 45 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन एडवांस बुकिंग से कर लिया है। जबकि देश में एडवांस बुकिंग से अभी तक करीब 28 करोड़ रुपये की कमाई हो चुकी है।

‘जवान’ ओपनिंग डे पर बॉलीवुड की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म बनने वाली है। यह जन्‍माष्‍ट‍मी के मौके पर रिलीज हो रही है, इस‍लिए इसे छुट्टी का भी फायदा मिलेगा। जबकि चार दिनों के एक्‍सटेंडेड वीकेंड के कारण यह पहले चार दिनों में ही 250 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है। ‘जवान’ में शाहरुख खान डबल रोल में हैं और ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फैंस की एक्‍साइटमेंट भी डबल हो गई है। यह फिल्‍म हिंदी वर्जन के साथ ही तमिल, तेलुगू वर्जन में भी रिलीज हो रही है। इसके साथ ही इसे हिंदी में IMAX वर्जन में भी रिलीज किया जा रहा है।

उत्तर और दक्ष‍िण भारत मिलाकर पहले दिन देशभर में ‘जवान’ के 14, 485 शोज दिखाए जाएंगे। यह 5000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। हालांकि, ‘पठान’ 5500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई थी। लेकिन सिनेमाघरों में पहले से ही मौजूद सनी देओल की ‘गदर 2’ 26 दिन बाद भी बढ़‍िया कारोबार कर रही है। ऐसे में ‘जवान’ को यहां थोड़ा समझौता करना पड़ा है। लेकिन दर्शकों की भीड़ को देखते हुए वीकेंड तक शोज और स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या बढ़ाई जा सकती है।’जवान’ का बजट 300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। हाई-ऑक्‍टेन एक्‍शन फिल्‍म होने के कारण इसकी बजट का बड़ा हिस्‍सा VFX पर खर्च हुआ है। जबकि फिल्‍म का रनटाइम 2 घंटे 45 मिनट है।दोराय नहीं है कि ‘जवान’ ओपनिंग डे पर सबसे बड़ी हिंदी फिल्‍म बनकर उभरने वाली है।

एडवांस बुकिंग के आंकड़े और फैंस के क्रेज को देखकर यही अनुमान है,पहले दिन यह फिल्‍म देशभर में 70-75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर सकती है। जबकि इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 80-85 करोड़ तक जा सकता है। वर्ल्‍डवाइड कमाई के मामले में ‘जवान’ पहले ही दिन सैकड़ा जड़ने वाली है। गुरुवार, 7 सितंबर को यह वर्ल्‍डवाइड 125 करोड़ रुपये तक कमा सकती है।अभी तक देश में सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्‍म का रिकॉर्ड ‘पठान’ के नाम है। इस फिल्‍म ने पहले दिन 57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था, जिसमें से 55 करोड़ रुपये का कारोबार सिर्फ हिंदी वर्जन से हुआ था। ‘पठान’ ने लाइफटाइम 543.09 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इसमें से हिंदी वर्जन की कमाई 524.53 करोड़ रुपये थी।

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की रिलीज में बस अब कुछ घंटे बाकी हैं. उल्टी गिनती शुरू हो गई है और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक पहले दिन के लिए 3 लाख 91 हाजर टिकटें बिक चुकी हैं. कोलकाता में सुबह 5 बजे का शो, जयपुर में सुबह 6 बजे का शो भी हाउसफुल है. ऐसे में शाहरुख खान की लेटेस्ट फिल्म उनकी अपनी फिल्म ‘पठान’ के शुरुआती दिन के आंकड़ों को रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है, कहा जा रहा कि फिल्म पहले दिन 65-70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती है.

Back to top button