Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

ससुर नागार्जुन को अचानक आई एक्स बहू की याद,विजय देवरकोंडा से पूछा सामंथा रुथ प्रभु हाल

मुंबई – साउथ सुपरस्टार नागार्जुन रियलिटी शो बिग बॉस तेलुगु 7 को होस्ट करते नजर आएंगे. आज शो का प्रीमियर रिलीज होना है जिसका प्रोमो सामने आया है. प्रोमो में देखा जा सकता है कि शो में विजय देवरेकोंडा एंट्री लेंगे. वे अपनी फिल्म ‘कुशी’ को प्रमोट करने के लिए शो के प्रीमियर में पहुंचेंगे. इस दौरान नागार्जुन को अपने बेटे की एक्स वाइफ के बारे में पूछते देखा गया.

दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है। भले ही वह बॉलीवुड की फिल्में न करती हों लेकिन हिंदी जानने वाले लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। तो वहीं विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘खुशी’ को रिलीज होने के बाद से ही शानदार शुरुआत मिली और तब से ये अच्छा ही कर रही है। विजय देवरकोंडा भी अपनी पूरी ताकत से ‘खुशी’ को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सामंथा रुथ प्रभू और विजय देवरकोंडा स्टारर फिल्म कुशी बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है। इस बीच विजय देवरकोंडा लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। वहीं अब हाल ही में एक्टर बिग बॉस तेलुगु सीजन 7 में अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे, हालांकि इस दौरान सामंथा उनके साथ नहीं थीं। ऐसे में सामंथा के एक्स ससुर और बिग बॉस तेलुगु सीजन 7 के होस्ट सुपरस्टार नागार्जुन ने सामंथा का हाल पूछा।

फिल्म ‘खुशी’ का प्रचार जोरों पर चल रहा है, और इसलिए विजय फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस तेलुगू सीजन 7’ में भी दिखाई दिए। टेलीविजन का बेहद चर्चित रियलिटी शो के सातवें सीजन का प्रीमियर 3 सितंबर को हुआ। फैंस बिग बॉस तेलुगू के नए सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हैं। लगातार शो से कई प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं।

नागार्जुन ने पूछा- सामंथा कहां हैं?
दरअसल विजय देवरेकोंडा अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘कुशी’ के प्रमोशन के लिए बिग बॉस तेलुगू 7 के प्रीमियर में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म के गाने पर डांस भी किया. फिल्म में उनके साथ सामंथा लीड रोल में नजर आई हैं. ऐसे में विजय के साथ सामंथा को न देखकर नागार्जुन पूछते हैं कि सामंथा कहां हैं, वे उनके साथ क्यों नहीं आई. इसपर ‘कुशी’ एक्टर उन्हें बताते हैं कि वे अमेरिका में हैं.

हालही में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें नागार्जुन को विजय देवरकोंडा से सामंथा रुथ प्रभु के बारे में पूछते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि नागार्जुन कई सालों से बिग बॉस तेलुगू के होस्ट रहे हैं। विजय देवरकोंडा ‘खुशी’ को प्रमोट करने के लिए शो में आए। रियलिटी शो को नागार्जुन अक्किनेनी होस्ट कर रहे हैं। शो के प्रीमियर के दौरान नागार्जुन ने विजय देवरकोंडा से पूछा कि क्या वह अकेले आए हैं और सामंथा रुथ प्रभु उनके साथ क्यों नहीं आईं। इसके बाद क्या होता है, ये नहीं दिखाया गया।

शो के प्रोमो में देखा जा सकता है कि जैसे ही विजय देवरेकोंडा स्टेज पर एंट्री लेते हैं. जिसके बाद नागार्जुन उनसे पूछते हैं कि आपने अकेले आने का फैसला क्यों किया, सामंथा कहां हैं. इसपर विजय ने बताया कि सामंथा अपनी हेल्थ के चलते अमेरिका में है. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सामंथा जल्द ही इंडिया आएंगी.नागार्जुन को जवाब देते हुए विजय देवरकोंडा ने कहा कि सामंथा इन दिनों US में फिल्म कुशी का प्रमोशन कर रहीं, साथ ही वह वहीं पर अपना मायोसाइटिस का ट्रीटमेंट भी करा रही हैं। वह 2-3 दिनों में वापस आ जाएंगी। वापस आने के बाद वह टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में जुड़ेंगी।’

2021 में नागा चैतन्य और सामंथा ने लिया डिवोर्स
बता दें कि सामंथा रूथ प्रभू नागार्जुन की बहू थीं. नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और सामंथा ने शादी की थी. हालांकि शादी के 4 साल बाद साल 2021 में दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए और डिवोर्स ले लिया. वहीं पिछले साल सामंथा को मायोसिटिस का पता चला. जिसके चलते अब वे ब्रेक पर हैं और अमेरिका में अपना इलाज करवा रही हैं. फिलहाल वे अपनी फिल्म ‘कुशी’ को लेकर चर्चा में हैं और अब वरुण धवन के साथ ‘सिटाडेल’ में नजर आएंगी.

Kushi Movie Review: विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की फिल्म 'कुशी' ड्रामा, एक्शन और प्यार से भरपूर है

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के मुताबिक नागार्जुन ने विजय देवरकोंडा और सामंथा दोनों की तारीफ की। ऑफ कैमरा उन्होंने कहा- ‘आप दोनों जबरदस्त एक्टर हैं। दोनों एक साथ जबरदस्त लगते हैं। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री अच्छी लगती है।’शो के दौरान नागार्जुन ने विजय से पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म के दौरान एक-दूसरे के बीच कॉम्पिटिशन रखा? इस पर विजय ने कहा- ‘हां हमने ऐसा करने की कोशिश की, लेकिन हमें वही करना पड़ा, जो हमें रोल दिए गए थे। यह सुनकर नागार्जुन और शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स हंसने लगे

बता दें कि सामंथा ने साल 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। इसके चार साल बाद इन्होंने साल 2021 में तलाक ले लिया था और आगे बढ़ने का फैसला किया था। सामंथा ने बयान जारी करते हुए कहा था कि काफी विचार विमर्श करने के बाद मैंने और चैतन्य ने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया है। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमें एक दशक से अधिक पुरानी दोस्ती मिली है और हमें विश्वास है कि हमारे बीच हमेशा एक विशेष बंधन बना रहेगा।बता दें कि नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य और सामंथा की लव स्टोरी 2014 में आई फिल्म सुर्या से शुरू हुई। फिल्म में दोनों साथ काम कर रहे थे। शूटिंग के दौरान ही दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। कई सालों तक डेट करने के बाद 2017 में सामंथा और नागा चैतन्या ने शादी कर ली। हालांकि, यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। 4 की शादी के बाद 2021 में कपल ने तलाक लेने का फैसला लिया.

Back to top button