Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने को-स्टार खिलाफ दर्ज कराई FIR ,लगाए ये गंभीर आरोप

मुंबई – कई भोजपुरी सॉन्ग वीडियोज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-स्टार पुनीत सिंह राजपूत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. एक्ट्रसे ने पुनीत पर रेप का आरोप लगाया है. दोनों एक साथ कई सॉन्ग वीडियोज में नजर आ चुके हैं. एक्ट्रेस का दावा है कि पुनीत उनसे अननेचुरल फिजिकल चीजें कराता था. प्रियांशु ने अपने एक हालिया इंटरव्यू में पुनीत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by PRIYANSU SINGH (@priyumoon)

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रियांशु ने 1 अगस्त 2023 को पुनीत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि पुनीत ने उनके साथ अननेचुरल कृत्य किया है। अब खुद प्रियांशु ने एक बातचीत में अपने साथ ही दुर्व्यवहार का खुलासा किया है। बता दें कि प्रियांशु सिंह और पुनीत सिंह राजपूत ने कई फेमस म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया है।

भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस प्रियांशु सिंह ने अपने को-स्टारर पुनीत सिंह राजपूत पर रेप का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, प्रियांशु ने 1 अगस्त 2023 को पुनीत के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। इसमें उन्होंने दावा किया है कि पुनीत ने उनके साथ अननेचुरल कृत्य किया है। अब खुद प्रियांशु ने एक बातचीत में अपने साथ ही दुर्व्यवहार का खुलासा किया है। बता दें कि प्रियांशु सिंह और पुनीत सिंह राजपूत ने कई फेमस म्यूजिक वीडियोज में साथ काम किया है।

प्रियांशु ने एक अंग्रेजी एंटरटेनमेंट वेबसाइट से बातचीत में कहा, “जब मैं अपने करियर में अच्छा कर रही थी, तब मैं सोशल मीडिया पर पुनीत सिंह राजपूत से मिली। उसने बातचीत शुरू की और शुरुआत में काफी अच्छे से और विनम्रता से बात की। चूंकि वह फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहता था। इसलिए उसने मेरे संपर्कों का इस्तेमाल किया। दिन बीतते गए और उसने मेरा भरोसा जीत लिया। वह हमेशा कहता था कि वह मुझसे शादी करेगा। कुछ समय बाद उसने मेरे घर आना शुरू कर दिया। यहां तक कि वह मेरे आसपास ही शिफ्ट हो गया।” वो उनको ऐसी चीजें करने के लिए फोर्स करता था, जो वो नहीं करना चाहती थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि जब एक दिन वो घर में अकेली थीं वो अचानक उनके घर पर आया. वो नशे में था और उनके साथ जबरदस्ती की.

प्रियांशु ने आगे कहा, “एक दिन जब मैं घर में अकेली थी, तब वह (पुनीत)अचानक नशे की हालत में मेरे घर आ गया और मेरे साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। अगली सुबह जब उसका नशा उतरा तो मैंने रोते हुए उसे बीती रात और जबरदस्ती के बारे में बताया। मैंने उसे चेतावनी दी और पुलिस में जाने की धमकी भी दी। वह रोया और माफी मांगने लगा। उसने मुझे सांत्वना दी और कहा कि जब वह अपने परिवार को मना लेगा, तब मुझसे शादी करेगा। उसने पूरी तरह मेरा भरोसा जीत लिया। लेकिन पुनीत ने फिर वही किया। फिर उसने मेरे साथ जबरदस्ती की। मुझे उसके लिए मजबूर किया गया, जो मैं नहीं करना चाहती थी। उसने मेरे बाल खींचे और मेरे साथ अननेचुरल कृत्य किया।” प्रियांशु ने बातचीत में कहा कि उन्होंने FIR दर्ज करा दी है और वे बस न्याय चाहती हैं।

एक्ट्रेस ने बताया कि जब सुबह उन्होंने पुनीत को रात में हुई घटना को लेकर धमकी दी कि वो पुलिस स्टेशन जाएंगी तो वो रोने लगा और उनसे माफी मांगी. साथ ही ये भी कहा कि वो एक बार अपने परिवार को मना ले उसके बाद वो जल्द ही उनसे शादी करेगा. प्रियांशु सिंह ने ये भी कहा कि कोई भी लड़की ये नहीं बताना चाहेगी कि उसका रिलेशनशिप कितना टॉक्सिक है. लेकिन वो चाहती हैं कि सबकुछ बाहर आए, उन्हें इंसाफ मिले और पुनीत को जल्द से जल्द से सजा हो. उन्होंने कहा कि अब वो पुनीत से भी बिल्कुल भी शादी नहीं करना चाहती हैं.

Back to top button