Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

KBC 15 में 1 करोड़ रुपये के सवाल तक पहुंचा भोपाल का ये शख्स,बिग बी भी रह गए दंग

मुंबई – सोनी टीवी के मशहूर क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 15 का पहला करोड़पति बनने का भोपाल के राहुल कुमार नेमा का सपना पूरा नहीं हो पाया. गुरुवार 17 अगस्त के दिन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर राहुल नेमा अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठे थे.सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का फेमस क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर अपने नए अवतरा और सीजन के साथ लोगों का मनोरंजन करके लिए तैयार है। शो में गुरुवार और शुक्रवार को दिखाए जाने वाले एपिसोड्स में भोपाल के एक शख्स ने बिग बी समेत वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि, वो शो में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाए, लेकिन उनके हौसले ने भी प्रेरित किया।

View this post on Instagram

A post shared by Sony LIV (@sonylivindia)

इससे पहले गुरुवार रात में उन्होंने 3 लाख 20 हजार रुपए जीत लिए थे। शुक्रवार रात 9 बजे से उन्होंने आगे का खेल शुरू किया था। 11वें, 12वें और 13वें प्रश्न का सही जवाब देकर वे एक करोड़ रुपए के लिए 14वां प्रश्न के पड़ाव पर पहुंच गए थे।राहुल ने इस एपिसोड में 14 सवालों के सही जवाब दिए और 50 लाख रुपए जीते, लेकिन वो 1 करोड़ रुपये के 15वें सवाल पर अटक गए, जिसके बाद उन्होंने क्विट कर दिया। 31 साल के नेमा एक गंभीर बीमारी ग्रस्त हैं। इस बीमारी के चलते उनकी हड्डियां बेहद नाजुक हो चुकी हैं, जो हल्का सा झटका लगने पर भी टूट जाती हैं।. बचपन से उन्हें एक जेनेटिक बीमारी है, इस बीमारी का नाम है ‘ओस्टियोजेनेसिस इम्परफेक्टा’. इसके तहत उनके शरीर में 300 से ज्यादा फ्रैक्चर हैं. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी. राहुल ने अपनी पढ़ाई पूरी की और बिना डगमगाए वो अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते गए. उनके नाम की पूरे भोपाल में मिसाल दी जाती थी और केबीसी में आने के बाद पूरा देश राहुल के जज्बे से प्रभावित हो गया है.

राहुल दुर्लभ गंभीर ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं, जिसमें हडि्डयां चटकती हैं। तमाम मुश्किलों के बावजूद वे जिंदादिल तरीके से रहते हैं। उनके इस जज्बे को बिग बी यानी सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने भी सराहा। राहुल मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक की भोपाल के शाहपुरा ब्रांच में असिस्टेंट मैनेजर हैं। उनकी वर्किंग स्टाइल से स्टाफ भी खुश रहता है। शो के दौरान स्टाफ ने राहुल की खूब तारीफ की। राहुल भोपाल के रायसेन रोड इलाके में रहते हैं। शो के दौरान अमिताभ बच्चन से नेमा से काफी सारी बातें की। इतने ही नहीं, नेमा का हौसला और हिम्मत देख महानायक के साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोग दंग रह गई थे। वहां मौजूद सभी लोग नेमा के हौसले की तारीफ कर रहे थे।

बता दें कि जब अमिताभ बच्चन ने शो के दौरान राहुल नेमा से 1 करोड़ रुपये के लिए 15वां सवाल पूछा तो वो कंफ्यूज हो गए थे, जिसके बाद उन्होंने गेम क्विट कर दिया। सवाल था कि ‘किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?’ जिसके ऑप्शन थे – ज्योति बसु, बीजू पटनायक, वीरप्पा मोइली और ईएमएस नंबूदरीपाद। राहुल नेमा इस सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने क्विट करने का फैसला किया। इस सवाल का जवाब वीरप्पा मोइली हैं।

इससे पहले गुरुवार रात में राहुल ने अमिताभ बच्चन से भी सवाल पूछ लिया। उन्होंने पूछा कि आपकी फेवरेट हीरोइन कौन है? सवाल सुनकर बिग बी भी हंस दिए। शो में बिग बी 31 साल के राहुल की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। राहुल को अपने सामने बैठा देख वे भी कह रहे हैं कि ये हमारे लिए भी सौभाग्य की बात है।दिमाग को शांत रखकर जिस तरह से राहुल ने सवालों के जवाब दिए, वो देख खुद अमिताभ बच्चन भी दंग रह गए. केबीसी के सेट पर मौजूद कइयों को ये विश्वास हो गया था कि 31 साल के राहुल एक करोड़ रुपये जीत जाएंगे, हालांकि एक करोड़ के लिए पूछे गए सवाल का जवाब ना आने के कारण राहुल ने 50 लाख के साथ शो क्विट करने का फैसला लिया.

राहुल की हाइट 3 फीट से भी कम है। उन्होंने बिग बी को बताया कि उन्हें एक गंभीर बीमारी है। यह बीमारी 20 हजार लोगों में से एक में होती है। इस बीमारी में हडि्डयां जल्दी फ्रैक्चर होती हैं। ट्रैवल करते या नींद में सोते-सोते ही करवट लेने पर या फिर किसी ने गलत तरीके से पकड़ लिया तो फ्रैक्चर हो जाता है। जब भी फ्रैक्चर होता है, तो एक्स-रे कराकर प्लास्टर करवाना पड़ता है। इतना होने के बावजूद मैं हिम्मत नहीं हारा हूं, आगे चलते जा रहा हूं। मुझे अब तक 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं।

राहुल की अभी शादी नहीं हुई है। पिता भी सरकारी नौकरी में हैं। शो में पिता विजय कुमार नेता और मां सीमा नेता भी पहुंचे थे। जिन्होंने बिग बी से राहुल के जन्म से जुड़ी बातें बताईं। उन्होंने तकलीफों से उबरने पर राहुल की सराहना भी की। मां सीमा ने बताया कि स्कूल घर से शुरू किया। चौथी क्लास से स्कूल भेजना शुरू किया। राहुल ने आठवीं में जिले में टॉप किया था। उन्हें राष्ट्रीय बाल पुरस्कार भी मिल चुका है।

Back to top button