x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर लाई भूचाल, 300 करोड़ क्लब में हुई एंट्री


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ‘गदर 2’ की कमाई की आंधी अभी थमने वाली नहीं है। इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 300 करोड़ क्‍लब में धमाकेदार एंट्री कर ली है। जबकि वर्ल्‍डवाइड कलेक्‍शन के मामले में यह फिल्‍म 400 करोड़ क्‍लब तक पहुंच गई है। शुक्रवार के बाद अब शनिवार और रविवार को फिर से कमाई में उछाल आने की पूरी संभावना है।

View this post on Instagram

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

11 अगस्त को रिलीज हुई गदर 2 ने पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 40.10 करोड़ के साथ खाता खोला। इसके बाद गदर 2 ने महज तीन दिनों में इतनी तेजी से कलेक्शन किया कि ओपनिंग वीकेंड पर ही बिजनेस 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया और कमाई 134.88 करोड़ हो गई।सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ ने पर्दे पर वाकई तूफान ला दिया है. जिस स्पीड से फिल्म कलेक्शन कर रही है ये कहना शायद गलत नहीं होगा कि फिल्म 500 करोड़ का आंकड़ा तक छू सकती है. हालांकि सनी पाजी के फैंस के लिए गुड न्यूज ये है कि फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है. आज का कलेक्शन जोड़कर फिल्म ने 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.गदर 2 इसके बाद भी नहीं रुकी और मंडे टेस्ट में भी ताबड़तोड़ कमाई की। फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर भी कमाई करने से पीछे नहीं हटी और छुट्टी का पूरा- पूरा फायदा उठाते हुए सिर्फ 15 अगस्त को 55 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया।

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘गदर 2’ ने 301 करोड़ 63 लाख का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने किस दिन कितना कमाया यहां जानें एक-एक दिन का कलेक्शन :

पहेल दिन (Friday) 40.1 Cr –
दूसरे दिन (1st Saturday) 43.08 Cr
तीसरे दिन (1st Sunday) 51.7 Cr
चौथे दिन (1st Monday) 38.7 Cr
पांचवे दिन (1st Tuesday) 55.4 Cr
छठे दिन (1st Wednesday) 32.37 Cr
सांतवे दिन (1st Thursday) 23.28 Cr

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्‍म ‘गदर 2’ जबसे रिलीज हुई है, बॉक्‍स ऑफिस पर मौसम गुलजार हो गया है। अनिल शर्मा के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म अपने ओपनिंग डे, 11 अगस्‍त से ही धमाल मचा रही है। तीन दिन में 100 करोड़ और पांच दिन में 200 करोड़ कमाने के बाद अब ‘गदर 2’ ने एक और कारनामा कर दिखाया है। शुक्रवार, को आठवें दिन यह फिल्‍म अब 300 करोड़ क्‍लब में शामिल हो गई है। हालांकि, इस मामले में यह शाहरुख की ‘पठान’ का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, जिसने 7 दिन में यह कारनामा कर दिखाया था। बहरहाल, अब शनिवार और रविवार को दूसरे वीकेंड में एक बार फिर फिल्‍म की कमाई में बंपर उछाल आने की पूरी संभावना है। फिल्‍म की कमाई की रफ्तार देखकर यही लगता है कि यह आंधी अभी थमने वाली नहीं है।

‘गदर 2’ की बंपर कमाई ने एक बार फिर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स की बादशाहत को कायम किया है। शहरों के मल्‍टीप्‍लेक्‍स ऑडियंस से अध‍िक फिल्‍म को लेकर सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स में क्रेज है। शुक्रवार को भी फिल्‍म की एवरेज ऑडियंस ऑक्‍यूपेंसी 32.06% रही है। जबकि नाइट शोज में थ‍िएटर्स की 55% से अध‍िक सीटों पर दर्शक नजर आए। ‘गदर 2’ देश के सभी मास सर्किट्स में धमाल मचा रही है। दिल्‍ली-एनसीआर, मुंबई सर्किट, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्‍थान, आंध्र/निजाम, पंजाब समेत हर मास सर्किट में फिल्‍म को लेकर दर्शकों का क्रेज देखने लायक है।

गदर 2′ का बजट 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जबकि sacnilk के मुताबिक, इस फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन कर लिया है। शुक्रवार को 8वें दिन फिल्‍म ने भारतीय बॉक्‍स ऑफिस पर 20.50 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। यह गुरुवार के मुकाबले -11.94% की ग‍िरावट है। हालांकि, अच्‍छी खबर यह है कि शनिवार को सुबह से ही दर्शकों की संख्‍या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि आगे रविवार को और अध‍िक कमाई होने की उम्‍मीद है।

हर दिन के कलेक्शन को जोड़कर देखा जाए गदर ने सिर्फ 7 दिन में यानी पहले हफ्ते ही हफ्ते में 294 करोड़ कमा लिए थे. वहीं रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म फ्राइडे (18 अगस्त) को 17 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इस हिसाब से ‘गदर 2′ 300 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए 301 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेगी.गदर 2’ ने जहां 8 दिनों में देश में 305.13 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है, वहीं भारत में इसका ग्रॉस कलेक्‍शन 360.10 करोड़ रुपये है। विदेशों में फिल्‍म ने 35 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन क‍िया है। इस तरह आठ द‍िनों में ‘गदर 2’ ने वर्ल्‍डवाइड 395.10 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन कर ल‍िया है। शनिवार को यह फ‍िल्‍म अब वर्ल्‍डवाइड 400 करोड़ क्‍लब का ह‍िस्‍सा बन जाएगी।जहां तक 300 करोड़ क्‍लब की बात है, तो हिंदी वर्जन में सबसे जल्‍दी 300 करोड़ क्‍लब में एंट्री करने वाली फिल्‍म ‘पठान’ है। शाहरुख की यह फिल्‍म 7 दिन में 300 करोड़ क्‍ल्‍ब में थी। जबकि ‘बाहुबली’ को यह कारनामा करने में 10 दिन लगे थे। यश की KGF 2 ने हिंदी में 10 दिनों में 300 करोड़ की कमाई की थी। इसके बाद लिस्‍ट में 13 दिनों में इस आंकड़े तक पहुंचने वाली ‘दंगल’ है।

गदर 2′ के सामने बॉक्‍स ऑफिस पर इस वक्‍त अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ और शुक्रवार को नई रिलीज ‘घूमर’ है। ‘OMG 2’ ने जहां 8 दिनों में 90.65 करोड़ रुपये कमाए हैं, वहीं ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ रिलीज के 22 दिन बाद अब अपने आख‍िरी दौर में है। अभ‍िषेक बच्‍चन और सैयामी खेर की नई रिलीज ‘घूमर’ पहले ही दिन माहौल बनाने में नाकामयाब रही है। हालांकि, फिल्‍म की बड़ी तारीफ हो रही है, लेकिन इसने ओपनिंग डे पर महज 85 लाख रुपये का कारोबार किया है। गदर 2 के साथ ही पर्दे पर रिलीज़ हुई अक्षय़ कुमार की ओएमजी 2 भी जैसे-जैसे 100 करोड़ के क्लब में एंट्री मार सकती है. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने दूसरे फ्राइडे (18 अगस्त) को 4 करोड़ 75 लाख का कलेक्शन किया है. इसे मिलाकर फिल्म ने 89 करोड़ 80 लाख यानी लगभग 90 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अब फिल्म 100 करोड़ के आंकडे से सिर्फ 10 करोड़ दूर है.

Back to top button