Close
टेक्नोलॉजी

Elon Musk ने X(ट्विटर) के इस फीचर को बताया सेंसलेस,अब होगा डिलीट

नई दिल्लीः Elon Musk आए दिन किसी ने किसी विवाद से घिरे रहते हैं और अब मस्क ने X (Twitter) को लेकर एक बड़ा ऐलान कर दिया है. माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X से अब एक काम का फीचर हटने वाला है, इलोन मस्क ने इस बात की जानकारी दी है कि जल्द कंपनी ब्लॉक फीचर को रिमूव करने वाली है. इस फीचर को हटाने के पीछे का जो कारण मस्क ने दिया है वो काफी चौंका देने वाला है, आइए जानते हैं कि आखिर मस्क का इस फीचर को लेकर क्या सोचना है.

Tesla Owners Silicon Valley के अकाउंट से एक पोस्ट किया गया जिसमें एक सवाल पूछा गया कि यूजर्स म्यूट और ब्लॉक फीचर में से किस फीचर को ज्यादा पसंद करते हैं? इस पोस्ट के जवाब में इलोन मस्क ने जानकारी देते हुए बताया कि डायरेक्ट मैसेज को छोड़कर ब्लॉक फीचर जल्द डिलीट होने वाला है.

एक अन्य पोस्ट में इलोन मस्क ने भी इस बात को मान लिया है कि ये फीचर किसी काम का नहीं है. इसका साफ मतलब यह है कि ब्लॉक फीचर के हटने के बाद भी आपको अगर कोई मैसेज भेजकर परेशान करता है तो आप उन्हें मैसेज भेजने से रोक पाएंगे, मैसेज ऑप्शन से इस फीचर को हटाया नहीं जाएगा.एलन मस्क ने साल 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. इसके बाद उन्होंने सभी पुराने ब्लू टिक हटा दिए थे. एलन मस्क ने ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत की थी, जिसके तहत हर महीने आप एक निश्चित फीस देकर ब्लू टिक खरीद सकते हैं.

एलन मस्क एक्स से ब्लॉक फीचर जल्द हटाने वाले है. मस्क की माने तो इस फीचर का प्लेटफॉर्म पर कोई मतलब नहीं है. उन्होंने इस बात की जानकारी एक ट्विटर पोस्ट में दी है. दरअसल, टेस्ला ओनर्स सिलिकॉन वैली के नाम से पहचाने जाने वाले एक टेस्ला फैन अकाउंट ने ये सवाल पूछा कि क्या कभी किसी को ब्लॉक करने या म्यूट करने का कोई कारण है? एलन मस्क ने इस पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, ”डीएम को छोड़कर ब्लॉक को ”फ़ीचर” के रूप में हटाया जा रहा है. यानि मेसेजस के लिए लोग अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

वैसे एक्स का ब्लॉक फीचर एक तरीके से लोगों की सेफ्टी को बढ़ाता है. ब्लॉक फीचर एक्स के म्यूट फीचर से काफी अलग है. यदि कोई किसी को एक्स पर ब्लॉक कर देता है तो सामने वाला व्यक्ति उस यूजर से फिर किसी भी माध्यम से नहीं जुड़ सकता. लेकिन म्यूट फीचर में सामने वाला व्यक्ति यूजर का फॉलोअर बना रहता है और उसकी पोस्ट टाइमलाइन में नहीं आती. इधर ब्लॉक फीचर में व्यक्ति पूर्ण रूप से उस अकाउंट से हट जाता है और उसे इस बात का पता चल जाता है कि उसे ब्लॉक किया गया है.

एलन मस्क ने ट्विटर का नाम बदलकर X कर दिया था. मस्क ने हाल ही में ऐलान किया था कि ट्विटर अब यूजर्स को ट्वीट करने के बदले पैसा देगा. इसके लिए नियम भी बनाए गए थे.ब्लॉक फीचर की मदद से यूजर जब किसी अकाउंट को ब्लॉक करता था तो इसके बाद ब्लॉक्ड अकाउंट वाले यूजर के पोस्ट को यूजर (ब्लॉक करने वाले) के टाइमलाइन पर शो नहीं होते हैं. यही नहीं, अकाउंट ब्लॉक करने के बाद सामने वाले यूजर ना केवल आपको मैसेज भेज सकता है और ना ही आपके पोस्ट देख सकता है.

कुल मिलाकर इस फीचर के हटने के बाद आपको इन सुविधाओं की कमी खल सकती है. पिछले साल 44 बिलियन डॉलर की डील साइन करने के बाद जब से इलोन मस्क ने X (ट्विटर) की कमान हाथों में ली है तब से वह प्लेटफॉर्म से जुड़े कई बदलाव कर चुके हैं.

एक्स पर फिलहाल यूजर्स ब्लॉक फीचर का खूब इस्तेमाल करते हैं क्योकि प्लेटफॉर्म पर लोग गलत तरह के कमेंट, पोस्ट, मेसेजेस आदि करते रहते हैं. बुरे विचारो से दूर रहने के लिए ये फीचर सभी ऐप्स में लगभग मौजूद है. यदि मस्क इसे हटाते हैं तो यूजर्स उनसे नाराज हो सकते हैं. इससे पहले मस्क ने एक डिसीजन यूजर्स के कहने पर बदल दिया है. दरअसल , मस्क प्लेटफ़ॉर्म से लाइट-मोड ऑप्शन को हटाने की योजना बना रहे थे लेकिन यूजर्स ने इसे बनाएं रखने के लिए कहा था जिसके बाद मस्क ने लाइट-मोड को एक ऑप्शन के तौर पर रखने का फैसला किया है. डिफ़ॉल्ट रूप से ऐप का कलर ब्लैक रहेगा लेकिन आपके पास लाइट-मोड का भी ऑप्शन होगा.

Back to top button