Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

उर्फी जावेद को ट्विटर पर मिली जान से मारने की धमकी,दिया ऐसा रिएक्शन…

मुंबई – एक्ट्रेस उर्फी जावेद सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. उनका अतरंगी फैशन सेंस सुर्खियां बटोरता है. उर्फी अपने लुक्स के साथ खूब एक्सपेरिमेंट्स करती नजर आती हैं. उनका फैशन स्टेटमेंट काफी बोल्ड और ग्लैमरस होता है. कई बार उनका ये फैशन सेंस उन्हें मुसीबत में भी डाल देता है. उन्हें ट्रोलिंग का भी काफी सामना करना पड़ता है. अब एक यूजर ने उन्हें जान से मारने की धमकी डे डाली है. उर्फी जावेद ने ट्विटर पर इसके बारे में जानकारी दी है.

उर्फी का हर लुक लोगों के होश उड़ा देता है. ऐसे में जहां एक ओर एक्ट्रेस के चाहने वाले उनकी क्रिएटिविटी की तारीफें करते नहीं थकते, वहीं उर्फी को ट्रोल करने वालों की भी कोई कमी नहीं है. कई बार वह अपने फैशन स्टेटमेंट की वजह मुश्किलों में फंस जाती हैं. कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब उर्फी जावेद आए दिन अपने कपड़ों और अपने बयानों की वजह से चर्चा में आ ही जाती हैं और एक बार फिर से वो खबरों में आ गई हैं और इस बार वो उन्हें मिली धमकी की वजह से खबरों में आई हैं। बताया जा रहा है कि इस कपड़े नही बल्कि उर्फी को धमकी भरा मैसेज मिला है। जी हां, उर्फी को जान से मारने की धमकी मिली है।

अब उर्फी का पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वैसे, एक्ट्रेस के लिए इस तरह की धमकी और ट्रोलिंग का शिकार होना कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ ही जाती हैं. हालांकि, उर्फी वक्त-वक्त पर अपने ही बोल्ड अंदाज में ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब भी दे देती हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Uorfi (@urf7i)

उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है कि उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली और उन्होंने उस धमकी का स्क्रीनशॉट ट्वीट भी किया है। उर्फी को मिली इस धमकी में कहा गया है कि ‘बहुत जल्द ही तेरे को गोली मार दी जाएगी, जो तूने इंडिया में गंदगी फैला रखी है।’ आगे इस धमकी मे लिखा है- ‘बहुत जल्दी तेरे को गोली मार दी जाएगी, बहुत जल्दी मिशन पूरा होगा जो तूने गंदगी फैला रखी है इंडिया में वह सब गंदगी साफ हो जाएगी।’ इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन दिया- ‘मेरी जिंदगी का एक आम दिन’।

जैसे ही उर्फी ने पोस्ट शेयर किया, नेटीजन उर्फी के समर्थन में आ गए। एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, ‘डरो मत लड़की लेकिन तुम्हें उन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी होगी।’ एक अन्य इंटरनेट यूजर ने लिखा, “उन्हें भौंकने दो, तुम सच्ची बहादुर लड़की हो जिसे मैंने कभी डरते नहीं देखा है, मैं तुम्हारा बहुत सम्मान करता हूं इसलिए उन्हें नजरअंदाज करो। बस नजरअंदाज करो।” एक इंटरनेट यूजर ने लिखा, “उसके खिलाफ मामला दर्ज करो…इन लोगों के लिए यह बहुत शर्म की बात है।”

हाल ही में उन्होंने बिग बॉस ओटीटी 2 में भी गेस्ट के तौर पर एंट्री ली थी. वो घर के अंदर सभी से मिलीं. पूजा भट्ट ने उर्फी की खूब तारीफ की थी.हाल ही में उर्फी जावेद का इंडिपेंडेंस डे लुक वायरल हुआ था। उर्फी जावेद ने इस दौरान जो कपड़े पहने थे उसमें वो काफी अलग और खूबसूरत लग रहीं थीं। उर्फी जावेद ने इस दौरान हरे रंग की ड्रेस पहनी थी और लो इंडियन पहनावे में अच्छी लग रही थीं। इस तरह सूट में उर्फी को देखकर तो कई लोगों का सिर भी चकरा गया था और लोग हैरान हो गए थे।

उर्फी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें बिग बॉस ओटीटी से नेम-फेम मिला था. हालांकि, इस शो में उनकी जर्नी कोई खास नहीं रही. वो एक हफ्ते में ही घर से बाहर हो गई थीं. लेकिन घर से निकलते ही उर्फी के फैशन सेंस ने ध्यान खींचा और वो देखते ही देखते पॉपुलर हो गईं. उन्हें कई टीवी शोज में देखा जा चुका है, लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 1’ का हिस्सा बनने के बाद जैसे उर्फी की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई. उन्हें बेशक ही प्रोजेक्ट्स मिल रहे हैं, लेकिन एक्ट्रेस अपने बिंदास और हॉट लुक्स की वजह से लगातार खबरों में छाई रहती हैं.पहली बार उनका एयरपोर्ट लुक वायरल हुआ थी. जिसमें वो क्रॉप जैकेट के साथ ब्रा फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं. उर्फी ने कई डेली सोप में भी छोटे-मोटे रोल निभाए हैं.

Back to top button