मुंबई – साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती हमेशा से अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए पहचाने जाते हैं। राणा दग्गुबाती साउथ सिनेमा का एक जाना-माना चेहरा हैं, जिन्होंने ‘बाहुबली’ जैसी फिल्मों से नाम कमाया। राणा दग्गुबाती फिल्मों के अलावा अपने मुखर अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। हाल में साउथ एक्टर दुलकर सलमानकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था। जहां राणा दग्गुबाती भी पहुंचे थे। इस दौरान एक्टर ने सोनम कपूर को लेकर एक बड़ा बयान दिया था, जिसके बाद उनको आलोचना का सामना करना पड़ा। एक्टर ने फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट पर सोनम का नाम लिए बिना कहा था कि ‘एक्ट्रेस ने सलमान का समय बर्बाद किया था’।
दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर सितारे राणा दग्गुबाती ने हाल ही में अपने खास दोस्त दुलकर सलमान की फिल्म किंग ऑफ कोठा का प्री-रिलीज इवेंट आयोजित किया गया जहां राणा डग्गुबाती भी पहुंचे. बता दें दुलकर सलमान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के एक उम्दा कलाकार हैं, जिन्होंने न केवल साउथ फिल्में बल्कि हिंदी फिल्मों में भी अपनी काबिलियत साबित की है. ऐसे में जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग ऑफ कोठा’ रिलीज होने वाली है और इस खास मौके पर अच्छे दोस्त और एक्टर राणा डग्गुबाती भी इवेंट में पहुंचे। राणा ने दुलकर की तारीफों के पुल बांधा और कहा कि वह बहुत शांत इंसान हैं और इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने एक किस्सा शेयर किया जो बॉलीवुड एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है. बल्कि एक किस्सा भी बताया और उन्होंने खुलासा किया कि बॉलीवुड की एक बड़ी हीरोइन ने एक बार दुलकर का समय बर्बाद किया, जिसके बाद वह प्रोड्यूसर पर आगबबूला हो गये थे.
राणा ने आगे खुलासा किया कि दुलकर उस वक्त तो शांत रहे, लेकिन बाद में उन्होंने प्रोड्यूसर को बहुत खरी-खोटी सुनाई थी. राणा ने बातचीत के दौरान फिल्म के नाम का जिक्र नहीं किया था, लेकिन दुलकर के साथ ‘द जोया फैक्टर’ में दिखी सोनम कपूर का नाम सामने आने लगा. सोनम कपूर अक्सर अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में राणा दग्गुबाती ने बिना नाम लिये सोनम कपूर के ऊपर एक कमेंट किया था।राणा दग्गुबाती ने अपने बयान पर सफाई पेश करते हुए सोनम कपूर से माफी मांगी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मेरे बयान की वजह से सोनम कपूर के खिलाफ हो रही नेगेटिविटी से मैं वाकई परेशान हूं, जो पूरी तरह से झूठ हैं और इसे बहुत नॉर्मल तरीके से कहा था। बतौर फ्रेंड्स हम हमेशा एक-दूसरे के साथ मस्ती-मजाक करते रहते हैं और मुझे गहरा अफसोस है कि मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया।”
बता दें कि ‘किंग ऑफ कोठा’ के प्री-रिलीज इवेंट में राणा दग्गुबाती के ऐसे कमेंट के बार एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।राणा दग्गुबाती ने आगे लिखा, “मैं सोनम और दुलकर से माफी मांगता हूं। मैं दोनों का बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उम्मीद है कि यह क्लेरिफिकेशन किसी भी अटकल और गलतफहमी को समाप्त कर देगा। समझने के लिए धन्यवाद।”
राणा दग्गुबाती ने सोनम कपूर के लिए क्या कहा था?राणा दग्गुबाती ने ‘किंग ऑफ कोठा’ के इवेंट में दुलकर सलमान की तारीफ की थी और उन्हें अपना अच्छा दोस्त बताया था। राणा का कहना था कि दुलकर काफी शांत इंसान हैं। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने आगे कहा था,
राणा ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि ‘दोस्तों के रूप में हम अक्सर ही हंसी-मजाक करते रहते हैं, लेकिन मुझे इस बात का अफसोस है कि मेरे शब्दों का गलत मतलब निकाला गया. राणा का मानना है कि अब उनके इस बयान से चीजें सुधर जाएंगी और किसी भी तरह की अटकल और गलतफहमी की जगह नहीं रहेगी और बात खत्म हो जाएगी’.बता दें कि साल 2019 में दुलकर सलमान ने सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में काम किया था। ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। बता दें कि सोनम कपूर लास्ट टाइम फिल्म ‘ब्लाइंड’ (Blind) में नजर आई थीं, जो जियो सिनेमा पर रिलीज हो चुकी है।बता दें कि दुलकर ने साल 2019 में सोनम कपूर के साथ फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.