मुंबई – आखिरकार टीवी का सबसे पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 15) का 15वां सीजन शुरू हो रहा है।अमिताभ बच्चन का रियलिटी गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 15वां सीजन आज से शुरु होने वाला है. जहां हर आम आदमी इस शो में अपनी किस्मत आजमाना चाहता है वहीं अबतक कई लोग इस शो से करोड़ों रुपए कमा चुके हैं. अब अपकमिंग शो का भी दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो जल्द ही पूरा भी होने वाला है. इस शो के 15वें सीजन के लिए बिग बी पूरी तरह तैयार हैं. दर्शकों के लिए इस बार का शो और भी खास होने वाला है, दरअसल इस बार इस शो में कंटेस्टेंट के लिए कुछ नई लाइफलाइन जुड़ने वाली हैं. तो चलिए जानते हैं वो लाइफलाइन कौनसी होने वाली हैं, साथ ही ये शो ऑनलाइन कब और कहां देखा जा सकता है.
रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति का 15वां सीजन कुछ ही घंटों में टेलीविजन पर शुरू होने वाला है। अमिताभ बच्चन के द्वारा होस्ट किए जाने वाला केबीसी के इस सीजन में कई तरह के बदलाव आएंगे। ये बदलाव कठिन होने के साथ-साथ दिलचस्प भी होंगे जो गेम को और भी एंटरटेनिंग बनाएंगे। आइए आपको इस बारे में बताते हैं।एक स्टेटमेंट में अमिताभ बच्चन ने कहा- “कौन बनेगा करोड़पति हमेशा ज्ञानदार, धनदार और शानदार रहा है, लेकिन 15वें सीजन में, हम एक नई शुरुआत करेंगे एक विकसित भारत, इसकी आकांक्षाओं और बड़े सपने देखने वाले नागरिकों का प्रतिनिधित्व करेंगे।अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का ये गेम शो स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सोमवार 14 अगस्त से ऑनएयर होगा।
गेम शो में इस बार कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। बता दें कि इस शो का सोनी टीवी पर रात 9 प्रीमियर होगा। टीवी के अलावा शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देखा जा सकता है। शो को सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा। शो के बारे में बात करते हुए बिग बी ने कहा कि यह उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है। ये उनके लिए दर्शकों से जुड़ने का एक मंच है और वह नए सीजन के लिए वह वास्तव में उत्सुक हैं।बीते साल केबीसी का 14वां सीजन हमेशा की तरह टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बना पाने में सफल हुआ था। अब गेम को और दिलचस्प बनाने के लिए 15वें सीजन में कई बदलाव किये गये हैं।
हाल ही में, टीम ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में होने वाले बदलाव के बारे में खुलासा किया है।शो की टीम इस बार एक नया ट्विस्ट लेकर आई है. दरअसल टीम ने इस सीजन में ‘बदलाव’ के बारे में एक बयान जारी किया है. शो में ‘सुपर सैंडूक’ नाम से एक नई लाइफ लाइन दी जाएगी. जिसके तहत कोई भी कंटेस्टेंट अपनी खोई हुई कोई एक लाइफ लाइन को फिर से इस्तेमाल कर सकता है.इस सीजन में एक और बदलाव देखने को मिलने वाला है. जो ‘देश का सवाल’ होगा. ये बदलाव दर्शकों की अधिक भागीदारी को बढावा देने वाला है. इसके साथ ही वीडियो कॉल अ फ्रेंड और ऑडियंस पोल के साथ ‘डबल डिप’ नाम से एक नई लाइफलाइन भी एड की गई है. साथ ही इस सीजन में भी दर्शकों को फास्टेस्ट फिंगर फीचर देखने को मिलने वाला है.
अमिताभ बच्चन का सबसे पॉपलुर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 सोमवार यानी 14 अगस्त से ऑन एयर होने जा रहा है। शो को बिग बी होस्ट करेंगे। इसका प्रसारण सोनी टीवी के साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर किया जाएगा।बता दें कि अमिताभ बच्चन ने तीसरे सीजन (शाह रुख खान द्वारा होस्टेड) को छोड़ बाकी सभी सीजन को होस्ट किया है। “केबीसी अमेरिकी क्विज शो हू वॉन्ट्स टू बी अ मिलियनेयर का ऑफिशियल हिंदी वर्जन है। 2000 में इसकी शुरुआत के बाद से इसे अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया गया है। शो के केवल तीसरे सीजन की मेजबानी शाहरुख खान ने की थी। सीजन 7 (2013) में टॉप प्राइज मनी 7 करोड़ रुपए था और भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 2022 में सीजन 14 में इसे बढ़ाकर 7.50 करोड़ रुपए कर दिया गया था।