Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुहाना ने गरीबों में बांटे दिल खोलकर पैसे,SRK की बेटी पर जनता हुई फिदा

मुंबई – सुहाना खान बॉलीवुड की मोस्ट पॉप्युलर स्टार किड हैं। वो जहां भी जाती हैं, कैमरे उनके पीछे-पीछे रहते हैं। वो जल्द ही ‘द आर्चीज’ मूवी से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली हैं, लेकिन शोबिज की दुनिया में आने से पहले ही वो बड़ा नाम बन चुकी हैं। सुहाना सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं, जहां उनकी ग्लैमरस फोटोज देख फैंस पहले ही उन पर फिदा हैं, लेकिन अब उन्होंने एक ऐसा काम कर दिया है कि शाहरुख के फैंस को उनकी लाडली पर गर्व हो रहा है। सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Suhana Khan (@suhanakhan2)

सुपरस्टार शाहरुख खान अक्सर अपनी फिल्मों के चलते चर्चा में रहते हैं. लेकिन उनके बच्चे भी किसी से कम नहीं है. शाहरुख की लाडली बेटी सुहाना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसने सभी का दिल जीत लिया है. सुहाना की नेकी देखने के बाद हर कोई उन्हें शाहरुख की परछाई कह रहा है. सुहाना के संस्कारों की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. वो एक रेस्टोरेंट के बाहर जरुरतमंदों को पैसे बांटती नजर आईं। उनका ये रूप देख पब्लिक उन पर निहाल हो गई है। उनकी जमकर तारीफ कर रही है। क्या आपने देखा सुहाना का ये वायरल वीडियो?

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान जहां भी जाते हैं बस छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ जलवा उनके बच्चों का भी है. शाहरुख के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान सबसे ज्यादा चर्चा में बने रहने वाले स्टार्स किड्स में से एक हैं. बात जब शाहरुख के बच्चों की आती है तो फैंस भी उनके बारे में जानना पसंद करते हैं. .दरअसल, Suhana Khan को मुंबई में एक इवेंट में अपनी मां गौरी खान के साथ देखा गया। वहां से लौटते समय जब सुहाना अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ने लगीं तो कुछ जरुरतमंद लोग उनसे पैसे मांगने लगे। इस पर सुहाना ने फटाक से अपना पर्स खोलकर उसमें से रुपये निकाले और एक महिला को पकड़ा दिया। इसके बाद उन्होंने एक और नोट निकालकर दे दी।सुहाना खान अपने लुक्स और फैशन को लेकर हमेशा लाइमलाइट में रहती हैं. लेकिन इसी बीच उनके नेक दिल ने सभी को अपना मुरीद कर दिया है. सुहाना अपनी मां गौरी खान के साथ एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंची थी. सुहाना का ग्लैमरस अंदाज देखने लायक था.

शाहरुख की बेटी के स्टाइल के अलावा उनके खूबसूरत दिल ने यहां लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा.सुहाना ने अपना पर्स निकाला और उस गरीब महिला को 500-500 के दो नोट थमा दिए. शाहरुख की बेटी की ये दरियादिली देख हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया. सोशल मीडिया यूजर्स सुहाना को शाहरुख की परछाई बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, शाहरुख की बेटी है जनाब पापा भी अच्छे अपने बच्चों को भी अच्छी परवरिश दी है. लव एसआरके. एक ने लिखा वह बहुत विनम्र और अच्छे व्यवहार वाली हैं. एक ने लिखा कि वह काफी दरियादिल हैं. दरअसल इवेंट से बाहर आने के दौरान सड़क पर मौजूद एक महिला ने उनसे पैसे मांगे.सुहाना खान को गरीबों को पैसे बांटते देख पब्लिक निहाल हो गई। एक यूजर ने लिखा, ‘वो बहुत स्वीट है, पापा के संस्कार।’ एक और ने लिखा, ‘ये कितनी स्वीट है, वर्ना सिलेब्स मीडिया के सामने भी इग्नोर करके चले जाते हैं।’ एक और ने कॉमेंट किया, ‘बाप पर गई है।’

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की बेटी सुहाना, कुछ लोगों का मानना है कि सुहाना अपने पापा शाहरुख पर गई हैं. इसके अलावा लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ करते हुए भी दिखे. बता दें, सुहाना को हमेशा हंसते-मुस्कुराते हुए कैप्चर किया जाता है. उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है. जोया अख्तर की मूवी ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने न्यूयॉर्क में एक्टिंग और ड्रामा की पढ़ाई भी की है।फैंस को सुहाना को एक्टिंग करता हुआ देखना है. बता दें, सुहाना एक शानदार एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

Back to top button