मुंबई – पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे की तरफ से एक दुखद खबर सामने आ रही है. उनके पिता शशिकांत लोखंडे का 68 वर्ष की उम्र में आज 12 अगस्त 2023 को मुंबई में निधन हो गया है। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे. पिछले साल अगस्त के महीने में ही स्वास्थ संबंधी कारणों से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया था और अब एक साल बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें कि अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद करीब थीं. फिलहाल अंकिता या उनके परिवार की ओर से इन खबरों पर आधिकारिक तौर पर कोई नहीं दिया गया है. दूसरी ओर अब तक इस बात की जानकारी भी नहीं मिल पाई है कि शशिकांत लोखंडे का निधन किस कारण हुआ.
अभी अंकिता लोखंडे और उनके हसबेंड विक्की जैन की ओर से इस मामले में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. एक्ट्रेस के अपार्टमेंट में पिता की डेड बॉडी को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. रविवार सुबह 11 बजे मुंबई स्थित ओशिवारा में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने पिता संग भी क्लोज बॉन्डिंग शेयर करती थीं और उनके साथ की फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती थीं. पिता के जाने से पूरे परिवार पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट गया है.
एक्ट्रेस ने फादर्स डे के मौके पर ही पिता के साथ एक इमोशनल वीडियो शेयर किया था. इसमें उनके पिता कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे थे. वहीं अंकिता उन्हें फूल ऑफर करने के साथ उनके बेहतर स्वास्थ की कामना करती नजर आ रही थीं. अंकिता की बातें सुन उनके पिता भी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे थे. अंकिता ने वीडियो के साथ लिखा- मेरे पहले हीरो मेरे पिता को फादर्स डे की बधाई. आपको लेकर मैं अपनी असली फीलिंग्स एक्सप्रेस नहीं कर सकती लेकिन इतना जरूर कहती हूं कि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं. बचपन से मैंने आपको स्ट्रगल करते हुए देखा लेकिन कभी भी आपने अपना स्ट्रगल हमलोगों तक नहीं पहुंचने दिया.
आपने मुझे हमेशा उड़ने के पर दिए और मुझे वो बनने का मौका दिया जो मैं बनना चाहती थी. आज जो कुछ भी मैं हूं सिर्फ आपके सपोर्ट और ताकत की वजह से हूं. मुझे आज भी याद है कि जब मैं मुंबई में नई-नई आई थी उस दौरान मेरे पास रेंट तक देने के पैसे नहीं होते थे. लेकिन उसके बाद भी आपने हर परिस्थिति में मेरी मदद की. क्योंकि आपको मेरे सपने पर भरोसा था. मैं धन्य महसूस करती हूं कि आप मेरे पापा हैं. मुझे आपकी बेटी होने पर गर्व है. आपको ढेर सारा प्यार. बता दें कि एक्ट्रेस हमेशा से अपने पिता के करीबी रही हैं और उनका चला जाना एक्ट्रेस के लिए बड़े दुख की बात है.
अंकिता ने 2009 में अपनी अभिनय करियर की शुरुआत की थी। एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता में अर्चना के कैरेक्टर से उन्होंने एक्टिंग के दुनिया में क़दम रखा था और अपने किरदार को यादगार बना दिया था। अंकिता ने इस शो में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था।पवित्र रिश्ता के बाद, अंकिता कई अन्य शो में भी नज़र आ चुकी हैं। ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘एक थी नायिका’, और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शो में भी काम की है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। टीवी के बाद अंकिता ने बड़े पर्दे पर नज़र आईं। उनकी पहला फिल्मी डेब्यू कंगना रनौत के साथ ‘मणिकर्णिका’ में हुआ था। उन्होंने ‘बागी 3’ में भी अपनी प्रतिभा दिखाई है।
कहते हैं अंकिता लोखंडे अपने पिता के बेहद करीब थीं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर भी पिता के साथ कई फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब अंकिता के दुख का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो रो-रोकर अंकिता लोखंडे का बुरा हाल हो गया है. वहीं, परिवार के सदस्य इस मुश्किल वक्त में एक-दूसरे को संभालने की कोशिश कर रहे हैं.बता दें कि अंकिता का परिवार इंदौर का रहने वाला है. उनके पिता शशिकांत लोखंडे पेशे से एक बैंकर थे और मां वंदना टीचर रह चुकी हैं. कहा जा रहा है कि अंकिता के पिता की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थीं. उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था. अब शशिकांत ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.