×
ट्रेंडिंगमनोरंजनहॉट

Jacqueline Fernandez Birthday: ठगी सुकेश चंद्र शेखर ने अनोखे अंदाज में एक्ट्रेस को जन्मदिन की दी बधाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस आज (11 अगस्त) को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर एक बार एक्ट्रेस के लिए दिल्ली के तिहाड़ जेल से प्यार भरा खत आया है, जिसमें जेल में बंद ‘आशिक’ ने अपना दिल खोकर रख दिया है। दरअसल, हमेशा की तरह इस बार भी 200 करोड़ की ठगी मामले को लेकर दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्र शेखर ने लव लेटर लिख एक्ट्रेस को जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही ठग ने एक्ट्रेस को बहुद खास बताया। सुकेश ने अपने लव लेटर में लिखा कि भगवान उनको सारी खुशियां दें।सुकेश ने जैकलीन को एक प्यार भरा लेटर लिखते हुए बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।अब एक बार फिर से वो चर्चा में है क्योंकि उसने अपनी प्रेमिका सुपरस्टार जैकलीन फर्नांडिस उनके जन्मदिन के मौके पर एक लव लेटर लिखा और अपने दिल की बात कही है।सुकेश ने जैकलीन के लिए कविता लिखते हुए कार्टून बनाया है जिसमें एक लड़का एक लड़की प्यार करते हुए दिख रहे हैं साथ में एक दिल भी बनाया है।

सुकेश ने प्रेम पत्र में लिखते हुए कहा कि- ‘मेरी प्यारी, दुनिया की सबसे खूबसूरत बोम्मा, पेड़ में हजारों फूल खिलते हैं पर उसमें से एक खास होता है। जिंदगी में हजारों लोग याद आते हैं, लेकिन कोई एक खास होता है, जो दिल को छूता है और प्यार में पागल बना देता है। आज मैंने पहली बार ईश्वर से कुछ मांगा है। उनके आगे सिर झुकाया है।उनके आगे सिर झुकाया है। दुनिया की हर खुशी तुम्हारे कदमों में रख दूं। तुम्हारे सारे गम मैं अपना लूं। तुम्हारा हर सपना, हर इच्छा पूरी करूं। बार-बार दिन ये आए… बार-बार दिल ये गाये.. तुम जियो हज़ारों साल… हैप्पी बर्थडे.. हैप्पी बर्थडे..आई लव यू मेरी जान’।

सुकेश ने जैकलीन पर जमकर प्यार लुटाया है। बड़ी बात ये है कि साउथ इंडियन सुकेश ने अंग्रजी नहीं, बल्कि हिन्दी में लव लेटर लिखा है। खास बात ये है कि सुकेश ने इस खत में एक कार्ड भी बनाया है और जैकलीन के लिए शायरी भी लिखी है।इसके अलावा ठग सुकेश चंद्र शेखर ने जैकलीन फर्नांडिस के लिए कई और लेचर भी लिखे हैं, जिसमें उसने कई सारी कलाकारियां की है और हाथ बना कर उनमें दिल भी बनाया है, जिसके साथ उसने लिखा ‘मेरा दिल आपके हाथों में है’। साथ ही कुछ और लेटर भी हैं, जिनमें लिखा है ‘Happy Birthday.. I Miss You’।सुकेश चंद्रशेखर ने पहले भी जेल से जैकलीन के लिए प्यार भरा पैगाम भेजा है। ईस्टर पर भी सुकेश ने ठीक इसी तरह जैकलीन के नाम लव लेटर लिखा था। पिछले और इस बार वाले लव लेटर में एक चीच कॉमन है। पिछली बार भी सुकेश ने जैकलीन को बोम्मा कहकर संबोधित किया था। उसने पिछली बार बताया था कि वो जैकलीन को प्यार से इसी नाम से बुलाता है।

अब तक सुकेश जैकलीन को कई लव लेटर लिख चुका है।इस साल करीब तीन बार वो अपने प्यार का इज़हार कर चुका है. इसी साल मार्च में अपने जन्मदिन पर सुकेश ने जैकलीन को लेटर लिखा था और कहा था कि मैं तुम्हें बहुत याद कर रहा हूं. इसके बाद अप्रैल में भी जैकलीन के लिए लिखा गया सुकेश का एक लेटर सामने आया था. फिर मई में भी उसने लेटर लिखकर दिल में चल रहे खयालों का इज़हार किया था.सुकेश चंद्रशेखर दावा करता रहा है कि वो जैकलीन के साथ रिलेशनशिप में था. इसके अलावा उसका नाम एक्ट्रेस नोरा फतेही के साथ भी जुड़ा था. सुकेश से जुड़े मामले में नोरा और जैकलीन का भी नाम सामने आया था. सुकेश और जैकलीन की करीबी की गवाही देती कुछ तस्वीरें भी आ चुकी हैं.

बता दें, कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिसंबर 2021 में जैकलीन का भी नाम सामने आया था। इसके बाद प्रवर्तन निदेशालय की जांच में जैकलीन को भी आरोपी बनाया गया। इस मामले में एक्ट्रेस से कई बार पूछताछत की गई, जिसमें सामने आया कि जैकलीन सुकेश के साथ रिश्ते में थीं और जेल में उससे मिलने जाया करती थीं। वहीं सुकेश भी उन्हें महंगे तोहफे दिया करता था। दोनों की कई तस्वीरें भी साथ में काफी वायरल हुई थी। इस बारे में जैकलीन की ओर से कोई भी आधिकारिक बयान कभी जारी नहीं किया गया। फिलहाल ये मामला अभी भी चल रहा है। इसी साल ईडी ने तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। सुकेश पर दिल्ली के रजोकरी की रहने वाली जपना नाम की महिला से 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगा था। कहा गया था कि ये राशि सुकेश ने कई दिनों में थोड़ा-थोड़ा कर के वसूली थी।

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button