x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

12th Fail Teaser Out : इस आईपीएस अधिकारी के जीवन पर आधारित है फिल्म


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – प्यार- मोहब्बत… से अलग हट कर बॉक्स ऑफिस पर पढ़ाई और एकेडमिक चैलेंजिज पर बनी फिल्में काफी शानदार प्रदर्शन करती हैं। ‘तारे जमीन पर’ हो या फिर ‘3 इडियट्स’ हो या फिल्म ‘छिछोरे’ सभी फिल्मों पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। अब एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए ऐसी ही फिल्म लेकर आ रहे हैं फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा। विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी आगामी फिल्म 12वीं फेल के टीजर रिलीज का हाल ही में एलान किया था। वहीं, अब उन्होंने टीजर से पर्दा उठा दिया। बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी जल्द ही फिल्म 12वीं फेल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है. फिल्म का निर्देशन विनोद चोपड़ा ने किया है. वहीं विक्रांत मैसी की यह फिल्म सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, युवाओं की मेहनत, सफलता और असफलता पर आधारित है.

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को दमदार कहानियां दी हैं। अब वो ’12वीं फेल’ के साथ एक अनोखी कहानी कहने आ रहे हैं। ’12वीं फेल’ यूपीएससी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के बारे में है, जिनकी सफलता की कहानी करीब से दिखाई जाएगी। विक्रांत मैसी बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से एक हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों से एक अलग छाप छोड़ी है। ‘छपाक’, ‘लव हॉस्टल’, ‘हसीन दिलरुबा’ और उनकी हालिया रिलीज ‘गैसलाइट’ जैसी फिल्मों में अपनी बेदाग एक्टिंग दिखाने के बाद विक्रांत मैसी अब अपनी अगली फिल्म ’12वीं फेल’ में एक जिद्दी यूपीएससी कैंडिडेट की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ’12वीं फेल’ उन लाखों भारतीय छात्रों के संघर्ष की कहानी है जो कॉम्पटेटिव एग्जाम्स में सफल होने के सपने देखते हैं। विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है और इसकी झलक शानदार है।

फिल्म दुनिया के सबसे मुश्किल कॉम्पिटिटिव एग्जाम यूपीएससी के लिए ट्राई करने वाले लाखों छात्रों की सच्ची कहानियों से प्रेरित है। 12वीं फेल की कहानी दिल्ली के मुखर्जी नगर से शुरू होती है, जहां हजारों बच्चे आईएएस और पीसीएस की तैयारी करते हुए नजर आते हैं। ये फिल्म उन सभी लोगों के लिए एक ट्रिब्यूट है, जो असफलताओं के बाद भी आगे बढ़ने का जज्बा रखते हैं और कभी हार नहीं मानते। 12वीं फेल के टीजर को गदर 2 के साथ शुक्रवार से सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।12वीं फेल, अनुराग पाठक की लिखी इसी नाम के सबसे ज्यादा बिकने वाले नॉवेल पर बेस्ड है, जो आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की शानदार सफर के बारे में है। फिल्म को रियल लोकेशन पर असल छात्रों के साथ फिल्माया गया है। फिल्म में यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों की जिंदगी, उनके धैर्य, मेहनत, कभी ना हार मानने वाले एटीट्यूड और कभी ना खत्म होने वाली दोस्ती की एक झलक देखने को मिलेगी।

ज़ी स्टूडियोज ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर अभिनेता विक्रांत मेस्सी ने ’12वीं फेल’ का टीजर साझा करते हुए लिखा, ‘जबान चलाना शुरू कहां की अब तक- चंबल का हूं, समझा? 12वीं फेल का अनुभव, अनुराग पाठक की बेस्टसेलर से प्रेरित। UPSC छात्रों के जीवन और संघर्ष को दिखाती एक फिल्म। सच्ची कहानी पर आधारित, वास्तविक छात्रों के साथ वास्तविक स्थानों पर फिल्माई गई, धैर्य, अखंडता और दृढ़ संकल्प की यह गाथा दस लाख भारतीयों की सच्चाई को दर्शाती है।’ बता दें कि, फिल्म 27 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज किया जाएगा। 12वीं फेल में विक्रांत मेसी लीड रोल निभा रहे हैं।

Back to top button