मुंबई – विजय देवरकोंडा और सामंथा रूथ प्रभु की अपकमिंग फिल्म ‘खुशी’ का ट्रेलर हिंदी में रिलीज़ कर दिया है.इस फिल्म में सामंथा और विजय के बीच लव-स्टोरी देखने को मिलने वाली है। ट्रेलर रिलीज के साथ चर्चा में छा गया है। ट्रेलर की शुरुआत कश्मीर की खूबसूरत वादियों के साथ होती है, लेकिन तभी अचानक वादियों के बीच एक ब्लास्ट होता है।ट्रेलर में थोड़ा वॉयलेंस और थोड़ा लव नजर आ रहा है। सामंथा आराध्या के किरदार में नज़र आ रही है तो वहीं वियज विप्लव के रोल में छा रहे है। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और दोनों ही अपने-अपने परिवार के खिलाफ जाकर एक-दूसरे का साथ चुनते हैं ।
विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म “कुशी” का ट्रेलर आखिरकार देश भर में रिलीज हो चुका है. हैदराबाद में हुए एक भव्य ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान फिल्म की कास्ट, क्रू और मीडिया की उपस्थिति के बीच ट्रेलर की झलक दिखाई गई. इस इवेंट में देश भर से 300 से अधिक जर्नलिस्ट शामिल हुए और जो कुशी की खूबसूरत दुनिया के दीवाने हो गए.फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को आराध्या और विप्लव की दिल छू लेने वाली दुनिया में ले जाता है, जो रोमांस की एक रिलेटेबल लेकिन खूबसूरत दुनिया बनाते हैं और सभी को अपने प्यार के सफर में ले जाते हैं। हालांकि जिंदगी की तरह इस सफर में भी उतार-चढ़ाव, संघर्ष और कुछ खट्टे-मीठे पल शामिल हैं। ट्रेलर में विजय और सामंथा की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को इतना भा जाएगी कि उन्हें इस जोड़ी से प्यार होने में जरा भी वक्त नही लगेगा।
ये ट्रेलर ह्यूमर, आकर्षक म्यूजिक और खूबसूरत विजुअल्स के साथ इंटेंस इमोशन्स का एक आदर्श कॉम्बिनेशन है. इसमें बेहद टैलेंटेड सपोर्टिंग कास्ट में मुरली शर्मा और सचिन खेडेकर जैसे नाम भी नजर आए हैं. कुशी का म्यूजिक पहले ही चार्ट्स में टॉप पर है और प्यार में विश्वास करने वाले हर व्यक्ति की प्लेलिस्ट का हिस्सा बना हुआ है.शिव निर्वाण द्वारा लिखित और निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा निर्मित यह फिल्म 1 सितंबर को सिनेमाघरों में दिलों को खुश करने और ‘प्यार’ का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.
सामंथा रुथ प्रभु ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म ‘कुशी’ एक रोमांटिक गाना शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने अपने दिल की बात भी लिखी है। उन्होंने बताया है कि वह अपने जीवन में इसी तरह का प्यार चाहती हैं। वीडियो में सामंथा विजय को लंच बॉक्स देती नजर आ रही हैं।विजय खूबसूरत वादियों में हैं तो सामंथा अपने पेट डॉग के साथ घर की बालकनी में खड़ी हैं, लेकिन एक-दूसरे का हाथ थामे दोनों के दिल जरूर मिल रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिवा निर्वाण कर रहे हैं।इस क्लिप को साझा करते हुए सामंथा ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि आपको वह प्यार मिलेगा जिसके आप वास्तव में हकदार हैं। इसके अलावा इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमे दोनों सोते हुए एक-दूसरे को हग करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए विजय ने लिखा, ‘यह मेरी तरह का प्यार है। कुशी की तरह प्यार।’
फिल्म का ट्रेलर दर्शकों को आराध्या और विप्लव की दिल छू लेने वाली दुनिया में ले जाता है, जो रोमांस की एक रिलेटेबल लेकिन खूबसूरत दुनिया बनाते हैं और सभी को अपने प्यार के सफर में ले जाते हैं. हालांकि जिंदगी की तरह इस सफर में भी उतार-चढ़ाव, संघर्ष और कुछ खट्टे-मीठे पल शामिल हैं. ट्रेलर में विजय और सामंथा की जबरदस्त केमिस्ट्री दर्शकों को इतना भा जाएगी कि उन्हें इस जोड़ी से प्यार होने में जरा भी वक्त नही लगेगा.मार्च में विजय देवरकोंडा और सामंथा रुथ प्रभु ने ‘कुशी’ की रिलीज डेट का एलान किया था। ट्विटर पर पोस्टर शेयर किया और कैप्शन में लिखा था, ‘दो दुनिया 1 सितंबर 2023 को मिलेंगी।’ इस पोस्टर में वाकई में दो दुनिया दिखाई दे रही हैं।