
मुंबई – पहले दुनिया ने शाका लाका बूम बूम में उनका जादू देखा, फिर देस में निकला होगा चांद से उनकी मासूमियत से रूबरू हुए. जब कोई मिल गया की अठखेलियों ने लोगों का दिल जीत लिया तो उन्होंने सिनेमा में ऐसा सुरूर दिखाया कि हर कोई वाह वाहकर उठा. बात हो रही है हंसिका मोटवानी की, जो अपने करियर से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहीं. आज हंसिका का बर्थडे है तो आइए हम आपको उनकी जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू कराते हैं. हंसिका मोटवानी पर सालों से हार्मोनल इंजेक्शन लेकर बड़े होने के आरोप लगाए जाते रहे हैं. खासतौर से उनकी मां को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया गया. सालों तक दोनों ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे रखी और बातें होती चली गईं. लेकिन अब लगभग 10 सालों के बाद हंसिका और उनकी मां ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए पूरा सच बताया है.
9 अगस्त 1991 के दिन मुंबई में जन्मी हंसिका मोटवानी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने भले ही अपनी मासूम मुस्कान से तमाम लोगों के दिल जीते, लेकिन बतौर एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा में अपना जादू नहीं चला पाईं. हालांकि, साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का सिक्का चलता है. आइए अब हम आपको हंसिका के उन विवादों से रूबरू कराते हैं, जिन्होंने उनकी नाक में दम कर दिया. इसी वीडियो में हंसिका की मां कहती दिख रही हैं कि हम पंजाबी परिवार हैं जहां लड़कियां समय से पहले ही बड़ी दिखने लगती हैं. लेकिन लोगों के पास दिमाग नाम की चीज नहीं है.दरअसल, कोई मिल गया फिल्म के हंसिका ने चाइल्ड आर्टिस्ट का रोल निभाया था लेकिन 4 साल बाद ही वो आप का सुरूर में हिमेश रेशमिया के अपोजिट लीड में दिखीं तो लोग देखकर दंग रह गए थे. तब कहा गया था कि हंसिका की मां ने उन्हें जल्दी बड़ा करने के लिए हार्मोन इंजेक्शन दिए हैं और फिर मीडिया में ये बात फैलती ही चली गईं. इस बात को अब तक सच ही माना जाता रहा है.
हंसिका मोटवानी की जिंदगी के पहले विवाद की बात करें तो वह अपने लुक्स की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर आ गई थीं. साल 2003 में हंसिका मोटवानी ने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई मिल गया’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम किया था. हालांकि, साल 2007 के दौरान उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हिमेश रेशमिया की फिल्म ‘आप का सुरूर’ में बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड डेब्यू किया. उस वक्त हंसिका की उम्र भले ही 16 साल थी, लेकिन उनके लुक्स ने हर किसी को चौंका दिया. उस दौरान उन पर हार्मोनल इंजेक्शन का इस्तेमाल करने का आरोप भी लगा, लेकिन अभिनेत्री ने लगातार इसका खंडन किया. हंसिका की जिंदगी के दूसरे विवाद की बात करें तो वह उनकी शादी से ताल्लुक रखता है. दरअसल, हंसिका ने 4 दिसंबर 2022 के दिन अपने बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से जयपुर में शादी की. दरअसल, सोहेल कथूरिया हंसिका की बेस्ट फ्रेंड रिंकी बजाज के एक्स हसबैंड हैं. ऐसे में ट्रोल्स ने हंसिका पर अपनी ही सहेली का पति चुराने का आरोप लगाया. हालांकि, इस मसले पर हंसिका और सोहेल दोनों ने कभी चुप्पी नहीं तोड़ी.
हंसिका अपनी वेडिंग मूवी को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में दुल्हन बनीं हंसिका की मैरिज सीरीज लव शादी ड्रामा रिलीज हुई है जिसमें हार्मोन इंजेक्शन को लेकर भी मां-बेटी बात करती दिखती हैं.बता दें कि हंसिका अपनी एक तस्वीर को लेकर भी काफी चर्चा में रहीं. दरअसल, वह इस तस्वीर में साध्वी के लिबास में चिलम पीती नजर आईं, जिस पर काफी विवाद हुआ. लोगों ने उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप भी लगाया. इसके बाद हंसिका कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिनमें उन्होंने बिकिनी पहन रखी थी. ये तस्वीरें हैकिंग की वजह से वायरल हुई थीं, जिनके चलते भी वह विवादों में रहीं.