x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नीरज पांडे की वेब सीरीज द फ्रीलांसर का टीजर हुआ रिलीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – स्पेशल 26′ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले नीरज पांडे अब नई वेब सीरीज ‘द फ्रीलांसर’ लेकर आए हैं, जिसका टीजर और BTS वीडियो रिलीज कर दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि ‘द फ्रीलांसर’ को कैसे शूट किया गया। यह वेब सीरीज एक सितंबर से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। ‘द फ्रीलांसर’ में अनुपम खेर, सुशांत सिंह, मोहित रैना और कश्मीरा परदेसी जैसे कलाकार हैं।डायरेक्टर नीरज पांडे की अपकमिंग वेब सीरीज द फ्रीलांसर का टीजर रिलीज हो चुका है। ये सीरीज 1 सितंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। इस थ्रिलर सीरीज में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी लीड रोल में नजर आएंगे। इस सीरीज को नीरज पांडे और भाव धुलिया ने मिलकर डायरेक्ट किया है और फ्राइडे स्टोरीटेलर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है।

इस सीरीज में एक जवान लड़की की कहानी है जो इस्लामिक स्टेट के कब्जे वाले सीरिया में फंस जाती है और वहां से बच निकलने की कोशिश करती है। ये सीरीज शिरिष थोरात की किताब ‘अ टिकट टू सीरिया : अ स्टोरी अबाउट द ISIS इन मालदीव्स’ पर बेस्ड है। ये आलिया नाम की एक लड़की के रेस्क्यू ऑपरेशन की सच्ची कहानी है।आलिया अपने पति के साथ मालदीव से सिंगापुर ट्रिप पर जाती है लेकिन किसी तरह ISIS के कब्जे वाले सीरिया में फंस जाती है। आलिया के ससुराल वाले उसे ढूंढने या बचाने की कोई खास कोशिश भी नहीं करते हैं। आलिया का भाई उसे बचाने की कोशिश करता है लेकिन इस्लामिक स्टेट की तरफ सीरियाई सरकार और मिलिट्री का झुकाव होने की वजह से ये रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं होता।

सीरीज में मोहित रैना फ्रीलांसर का रोल कर रहे हैं और अनुपम खेर एनालिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं कश्मीरा परदेशी आलिया का रोल प्ले करेंगी। इनके अलावा सीरीज में सुशांत सिंह, जॉन कोकेन, गौरी बालाजी, नवनीत मलिक भी नजर आएंगे। टीजर में फिल्म की मेकिंग से जुड़े सींस भी दिखाए गए हैं।The Freelancer में मोहित रैना टाइटल रोल में हैं, जबकि अनुपम खेर एक एनालिस्ट बने हैं। यह वेब सीरीज शिरीष थोराट की बेस्ट सेलिंग किताब ‘ए टिकट टू सीरिया’ पर आधारित है। इसे भाव धूलिया ने डायरेक्ट किया है।2011 से इराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने अपना दबदबा बनाना शुरू किया था। 2017 तक ISIS ने सीरिया के करीब 95% इलाके को अपने कब्जे में ले लिया था।

Back to top button