मुंबई – साउथ इंडस्ट्री से चौंकाने वाली खबर सामने आई है. साउथ की चर्चित अभिनेत्री श्रुति शनमुगा प्रिया की जिंदगी में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। फेमस एक्ट्रेस श्रुति शनमुघा प्रिया के पति अरविंद शेखर का कम उम्र में दुखद निधन हो गया है. कई सालों तक डेट करने के बाद पिछले साल मई में दोनों ने शादी की थी. अब शादी के एक साल बाद ही उनपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस के पति अरविंद का निधन हार्ट अटैक से हुआ है. शादी के सालभर बाद ही श्रुति की मांग सूनी हो गई है। बता दें कि हाल ही में श्रुति और अरविंद ने अपनी शादी की पहली सालगिरह मनाई थी। बीते वर्ष 27 मई को दोनों विवाह बंधन में बंधे थे। पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर श्रुति ने अपने पति संग सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए बधाई दी थी। श्रुति शनमुघा प्रिया के पति अरविंद शेखर का 30 साल की उम्र में निधन हो गया.
कपल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव था. दोनों अक्सर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करते रहते थे जिसे उनके फैंस काफी पसंद करते थे. अरविंद एक बॉडी बिल्डर थे. साथ ही उनके इंस्टा बायो के मुताबिक वो बॉडी बिल्डर कोच भी थे. खबरों की मानें तो 2 अगस्त की शाम को अरविंद को अचानक कार्डियक अरेस्ट हुआ और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके असामयिक मौत से उनके परिवार वाले और फैंस काफी सदमे में हैं. बता दें कि श्रुति के पति अरविंद शेखर भी मशहूर स्टार थे। उनकी आकस्मिक मौत से तमिल फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इधर, अदाकारा श्रुति शनमुगा प्रिया ने अपने पति की मौत के बाद पहली सोशल मीडिया पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की है। श्रुति ने अपने दिवंगत पति के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है। इसके साथ उन्होंने इमोशनल कैप्शन लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘सिर्फ शरीर है, जो बिछुड़ गया है। लेकिन आपकी आत्मा और सोच हमेशा मेरे साथ रहेगी और हमेशा मेरी सुरक्षा करेगी। रेस्ट इन पीस माय लव अरविंद शेखर… तुम्हारे लिए मेरा प्यार और भी बढ़ गया है।
हमने पहले ही ढेर सारी यादें एक-दूसरे के साथ इकट्ठा की हैं, जो मैं जीवनभर अपने साथ रखूंगी। आपको बहुत मिस करती हूं और पहले से भी कहीं ज्यादा प्यार करती हूं अरविंद। आपको हमेशा अपने पास महसूस करती हूं।’ एक्ट्रेस ने लिखा ‘सभी यूट्यूब चैनलों, समाचार चैनलों और मीडिया से एक अनुरोध कि कृपया अफवाहें फैलाना बंद करें और कृपया हमें ठेस न पहुंचाएं. हम बेहद कठिन परिस्थिति से उबरने की कोशिश कर रहे हैं और बड़ों को ताकत दे रहे हैं. लाइक और व्यूज के लिए आपके समाचार वीडियो, जिनसे आपको पैसे मिलने वाले हैं, निश्चित रूप से आपके द्वारा पोस्ट की जा रही अवांछित फर्जी जानकारी से हमें तबाह कर देंगे इसलिए अपने चैनलों पर कोई भी अप्रासंगिक सामग्री पोस्ट करने से पहले सावधान रहें. इस स्थिति में यह हमें और ज्यादा दर्द और पीड़ा दे रहा है. समझने के लिए धन्यवाद. अरविंद हमेशा हमारे साथ हैं. और मैं अपने दोस्तों और परिवार के प्रति सच्ची कृतज्ञता व्यक्त करती हूं जिन्होंने इस समय अपनी संवेदनाओं से मुझे शक्ति प्रदान करने के लिए बड़े प्रयास किए. आपका प्यार हमें जीवित रखता है. तहे दिल से धन्यवाद.’