Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

अक्षय कुमार की फिल्म OMG 2 के ट्रेलर को मिला ट्विटर पर जबरदस्त रेस्पोंस

मुंबई – अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसका फैंस को कई दिनों से इंतजार था। ये ट्रेलर कल (2 अगस्त) को ही आने वाला था, लेकिन सेट डिजाइनर नितिन देसाई की मौत के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया था।

ओह माई गॉड 2 के ट्रेलर में अक्षय कुमार का शिव अवतार तो दूसरी तरफ एक बवाल कहानी देखने को मिल रही है। OMG 2 में पंकज त्रिपाठी की अदाकारी एक बार फिर से लाइमलाइट लूट ले रही है। फिल्म में सेक्शुअल एजुकेशन के मुद्दे को उठाया गया है. जहां कहानी एक लड़के की सुसाइड से शुरू होती है और फिर कोर्ट रूम ड्रामा तक पहुंचती है।

https://twitter.com/VikramS73824802/status/1687058117996294144

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम लीड रोल में नजर आ रहे है। पंकज त्रिपाठी एक शिव भक्त और मृत लड़के के पिता का किरदार निभा रहे है। यामी गौतम एक वकील के रूप में नजर आ रही है। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ के ट्रेलर को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा। अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर ट्विटर जमकर पॉजिटिव रिएक्शन मिल रहे है। अधिकतर यूजर्स का कहना है कि फिल्म का काफी अच्छा मैसेज दे रही है।

Back to top button