x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Koi… Mil Gaya film: पर्दे पर फिर आ रहा ‘जादू’,20 साल बाद फिर सिनेमाघरों में होगी रिलीज


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – ऋतिक रोशन की 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘कोई मिल गया’ एक बार फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। राकेश रोशन का कहना है कि फिल्म ऑडियंस से इमोशनली कनेक्ट रही है। उन्होंने बताया कि फिल्म में वीएफएक्स का कितना इस्तेमाल हुआ था।एक्टर ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा की फिल्म ‘कोई मिल गया’ आज भी लोगों को पसंद है। ये फिल्म 20 साल पहले 8 अगस्त साल 2003 में पर्दे पर रिलीज हुई थी। आज की भी जनरेशन इस मूवी को काफी पसंद करती है।

फिल्म के 20 साल के मौके पर मेकर्स ने फैंस से लिए एक खास सरप्राइज रखा है।इस फिल्म Koi… Mil Gaya के जरिए एक बार फिर से रोहित और जादू की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आनेवाली है। 8 अगस्त को फिल्म की 20वीं एनिवर्सरी है। और इसी खास मौके पर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और रेखा स्टारर ये फिल्म दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के साथ 30 अलग-अलग शहरों में रिलीज होने जा रही है।ये फिल्म दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों के साथ 30 अलग-अलग शहरों के पीवीआर और आईनॉक्स में 4 अगस्त को रिलीज होगी।

फिल्म की री-रिलीज पर डायरेक्टर राकेश रोशन ने कहा HT को दिए एक इंटरव्यू में कहा है, ये एक बेहद इमोशनल फिल्म है, जो मेंटली चैलेंज लड़के की जर्नी, मां के साथ उसकी दोस्ती और गर्लफ्रेंड निशा के साथ उसकी खूबसूरत दोस्ती की कहानी है, जो उसे ऐसे ही एक्सेप्ट करती है जैसा वो है और फिर जादू आता है, एक ऐसा एलियन दोस्त जिसका इमोशन उसकी आंखों से झलकता है।रोशन ने बताया कि इस फिल्म में काफी कम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया था और ये केवल स्पेसशिप के लिए किया गया था। इसके अलावा केवल ग्राउंड वर्क था इसमें। ऋतिक को अपने करियर के शुरुआती दौर में इस तरह के संजीदा रोल के लिए क्रिटिक्स से जमकर तारीफें मिली थीं। राकेश रोशन ने कहा, ‘मुझे लगता है कि ऋतिक का परफॉर्मेंस अनोखा था, उन्होंने न केवल एक मानसिक रूप से दिव्यांग लड़के की भूमिका निभाई, जो बच्चों के साथ खेलता था और वहीं उसे एक चुनौती भरा काम भी करना था।’

Back to top button