x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शाहरुख के बड़े फैन मोहम्मद अशरफ का हुआ निधन,सबसे बड़े फैन क्लब की थी शुरुआत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन कहे जाने वाले मोहम्मद अशरफ अब इस दुनिया में नहीं हैं। उन्होंने एक्टर के लिए सबसे बड़े फैन क्लब एसआरके यूनिवर्स की नींव रखी थी। वह शाहरुख की हर फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो रखते थे। हर शहर में एक सिनेमा हॉल भी बुक कर लेते थे।शाहरुख खान को किंग खान यूं ही नहीं कहा जाता है, उनके अंदर ऐसी कई खूबियां हैं जो अभिनेता को सबसे अलग बनाती हैं। वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही अभिनेता किसी की भी मदद करने से पीछे नहीं हटते हैं। शाहरुख खान के जबरा फैन दुनियाभर में मौजूद हैं, लेकिन उनके कुछ फैंन बहुत ही दिल के करीब हैं। उन्हीं में से एक थे मोहम्मद अशरफ, जिनका बीमारी के चलते निधन हो गया है। अशरफ पिछले करीब 14 महीनों से बीमार चल रहे थे और बीते सोमवार (31 जुलाई) को उनका निधन हो गया है।

बता दें कि उन्होंने शाहरुख खान के सबसे बड़े फैन क्लब शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब की शुरुआत की थी। मालदीव के रहने वाले Mohammad Ashraf, शाहरुख के जबरा फैन रहे। उन्हें एक्टर से कितना ज्यादा प्यार था, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मोहम्मद अशरफ ने न सिर्फ Shah Rukh Khan के सबसे बड़े फैन क्लब की शुरुआत की। बल्कि वह इसके तहत शाहरुख की फिल्मों की फर्स्ट डे फर्स्ट शो भी ऑर्गनाइज करते थे।कभी टी-शर्ट्स प्रिंट करवाते तो तभी एक्टर के नाम का केक काटते थे। इस बारे में मोहम्मद ने 2016 में हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था। वह एक्टर के नाम पर चैरिटी इवेंट्स भी करवाते थे। मोहम्मद अशरफ शाहरुख से जुड़े हर इवेंट और एक्टिविटी को ऐसे सेलिब्रेट करते थे, जैसे कोई त्योहार हो।

मोहम्मद अशरफ मूल रूप से मॉलदीव्स के रहने वाले थे और वह शाहरुख खान के नाम पर चैरिटी भी चलाते थे। इसमें वह लगभग अपनी पूरी कमाई को दान कर देते थे। अशरफ शाहरुख खान के इतने बड़े फैन थे कि जब उनकी फिल्में मॉरिशस में रिलीज नहीं हो पाती थी तो वह अपने पैसे खर्च करके भारत आते थे और यहां एसआरके की फिल्मों का मजा लेते थे। अशरफ ने कई मौकों पर फैंस की तरफ से शाहरुख खान को कई तोहफे भी दिए हैं। एक्टर के बर्थडे पर भी SRK Universe और मोहम्मद अशरफ हमेशा ही कुछ ग्रैंड प्लान करते थे। । अभिनेता दुनियाभर के करीब 50 हजार लोगों को रिस्ट बैंड भी देते थे, जिससे कि वह शाहरुख की फिल्म के पहले शो को देख सकें। बता दें कि मोहम्मद अशरफ कई बार शाहरुख खान से मिल भी चुके थे। शाहरुख खान यूनिवर्स फैन क्लब के ट्विटर पर करीब पांच लाख 57 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं वहीं इसके फेसबुक पेज को 32 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Back to top button