x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रणवीर और आलिया के इस वीडियो क्लिप में क्या है खास, बिहार पुलिस दे रही है ख़ास संदेश -जानें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बिहार पुलिस अब इन दिनों हाईटेक होते जा रही है। पुलिस सोशल मीडिया पर सक्रिय हो गई है. लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है.बिहार पुलिस अपराध पर नियंत्रण करने के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक करने का काम भी कर रही है। इस बार पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए एक गाने का सहारा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि पुलिस सोशल मीडिया पर मिली शिकायतों को भी देख रही है. ट्विटर, इंस्टाग्राम, फेसबुक हर जगह एक्टिव है. इसी कड़ी में ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से समस्तीपुर की पुलिस इन दिनों लोगों को जागरूक करने के लिए फिल्मी हो गई है.समस्तीपुर पुलिस अधिक से अधिक लोगों की मदद करना चाहती है, वह फ्रेंडली बनना चाहती है और लोगों के बीच पुलिस की बनी एक अलग इमेज में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। इस कोशिश को धरातल पर उतारने के लिए वहां की पुलिस गजब की आइडिया के साथ लोगों के बीच पहुंची है।

बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के एक गाने से समस्तीपुर की पुलिस जागरूक करते हुए आम लोगों की हिम्मत बढ़ा रही है. गाने के बोल हैं… “यार पहनकर इतना जेवर गहना, तेज हवा से बचकर रहना, गिर जाए तो फिर ना कहना, झुमका गिरा रे…”यानी बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट पर फिल्माए गए इस गाना के माध्यम से पुलिस लोगों को संदेश दे रही है कि अगर बाजार या हाट में कोई चीज खो जाये, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है, उस चीज की बरामदगी के लिए पुलिस पूरी मदद करेगी।पुलिस सिर्फ गानों के माध्यम से ही नहीं बल्कि चर्चित डायलॉग (शोले के गब्बर सिंह का अरे ओ सांभा, मोटरसाइकिल पर ट्रिपल लोडिंग करने पर कितने का फाइन है?) हो या बच्चों की चर्चित कॉमिक्स ‘चाचा चौधरी’ व ‘साबू’ के डायलॉग (नहीं साबू कानून हाथ में लेना गलत बात है, चलो चलकर थाने में एफआईआर लिखवाते हैं) और ‘कटप्पा’ के डायलॉग से लोगों को जागरूक कर रही है.समस्तीपुर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर चार हजार से अधिक फॉलोवर्स हैं.समस्तीपुर पुलिस ने मिशन अरुणोदय के तहत अलग-अलग मोबाइल रिकवरी टीम के द्वारा अभी तक सात बार बड़ी मात्रा में चोरी, झपट्टामार या फिर गुम हुए मोबाइल को खोजा है.

समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 में जनवरी से अब तक करीब एक करोड़ 30 लाख मूल्य के कुल 470 मोबाइल बरामद किए गए हैं. इस कार्य के लिए पुलिस की कई टीम काम कर रही थी. पुलिस ने कई बाइक भी बरामद कर उनके स्वामियों को सौंपा है. समस्तीपुर की पुलिस को मोबाइल एवं बाइक रिकवरी में बिहार में पहला स्थान मिला है.अनोखे अंदाज में अपने संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की समस्तीपुर पुलिस को सोच कारगर साबित हो रही है। एक ओर जहां संदेश वाला गाना वायरल होकर तेजी से फैल रहा है, तो आमजन भी उक्त संदेश से लाभ उठा रहे हैं।पुलिस से फ्रेंडली सहयोग मिलने से लोग काफी खुश है। साथ ही उनके मन में पुलिस के प्रति बनी नकारात्मक छवि भी साफ हो रही है। समस्तीपुर पुलिस गुम हुए मोबाइल समेत अन्य सामानों की बरामदगी कर सूबे में एक रिकॉर्ड ही कायम कर दी है। इस मामले में यहां की पुलिस अभी टॉप पर है। यही कारण है कि पुलिस-पब्लिक के बीच रिश्ते मधुर हो रहे है।

Back to top button