Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शहनाज गिल ने भाई शहबाज को गिफ्ट की मंहगी लग्जरी कार, भाई का सपना किया सच

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़े सभी अपडेट फैंस को देने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, साथ हीं उनकी फैन फॉलोविंग भी बेहद तगड़ी है. हाल ही में शहनाज गिल, सलमान खान के साथ आई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में नजर आई थी. इस फिल्म में काम करने के बाद एक्ट्रेस लग्जरी लाइफ जी रही हैं.शहनाज इंडस्ट्री की सबसे शानदार एक्ट्रेसेस में से एक हैं । अब हाल ही में शहनाज ने अपने भाई को शानदार गिफ्ट दिया है। शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा को नई मर्सिडीज कार तोहफे में दी है । शहबाज बदेशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया।

View this post on Instagram

A post shared by SHEHBAZ BADESHA (@badeshashehbaz)

सिंगर और यूट्यूबर शहबाज बदेशा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘नई गाड़ी के लिए थैंक्यू बहन शहनाज गिल।’ फोटो के अलावा उन्होंने वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उनकी नई कार की झलक दिखाई दे रही है। वीडियो में शहबाज को शोरूम में अपनी नई मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास का वेलकम करते नजर आ रहे हैं। मार्केट रेट के अनुसार, शहबाज की नई कार मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास की कीमत 74.95 लाख से 88.86 लाख रुपये है।फैंस ने उटाया प्यार। एक ने लिखा, शहबाज भाई को बधाई। दूसरे ने लिखा, बहन हो तो ऐसी। तीसरे ने लिखा, क्या बात है शानदार कार। इस तरह के कमेंट्स आ रहे हैं लेकिन शहनाज का रिएक्शन अभी तक नहीं आया है।

शहनाज गिल के इस गिफ्ट के बारे में उनके भाई शहबाज बदेशा ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके बताया है इस वीडियो में नई कार की डिलीवरी लेते हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘नई कार के लिए धन्यवाद बहन शहनाज गिल’. साथ ही इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस को भी टैग भी किया है. वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स भाई बहन के बॉन्ड पर प्यार बरसा रहे हैं. कुछ फैंस शहबाज को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं तो कुछ फैंस ने वीडियो पर कमेंट करते हुए शहनाज गिल को सबसे अच्छी बहन बताया है.

Back to top button