Close
बिजनेस

Post Office KVP Scheme निवेश कर पाए डबल रिटर्न

नई दिल्ली – रिस्क और रिटर्न के लिहाज से निवेशक विकल्प (Investment Option) का चुनाव करते हैं. हालांकि, गारंटीड और सुरक्षित रिटर्न के लिए केंद्र सरकार द्वारा समर्थित पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम (Post Office Saving Scheme) हमेशा से पहली पसंद रही है. ऐसी ही एक स्कीम किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम है, जिसमें निवेश की रकम तय अवधि में दोगुनी हो जाती है.

इस फाइनेंस ईयर में पोस्ट ऑफिस की स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। इसके तहत किसान विकास पत्र पर मिलने वाला ब्याज 7.2 फीसदी से बढ़ाकर 7.5 फीसदी कर दिया गया है.यानि कि आपको डबल रिटर्न मिलेगा। किसान विकास पत्र देश की सरकार की तरफ से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश स्कीम है.ये स्कीम देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़ें बैंकों में निवेश के लिए पेश है.

फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में 1 अप्रैल से पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाओं (Post Office Small Saving Scheme) का ब्याज दर सरकार ने बढ़ा दिया है. इसके तहत किसान विकास पत्र पर मिलने वाले ब्याज को 7.2% से बढ़ाकर 7.5% सालाना कर दिया गया है. यानी डबल रिटर्न पहले से कम समय में मिल जाएगा. बता दें कि किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार की ओर से चलाई जाने वाली एकमुश्त निवेश योजना है. यह स्कीम देश के सभी पोस्ट ऑफिस और बड़े बैंकों में निवेश के लिए उपलब्ध है.

Back to top button