मुंबई – जोया अख्तर निर्देशित साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ ने दर्शकों के दिलों पर खूब राज किया। जिम सरभ, शोभिता धुलिपाला, अर्जुन माथुर और कल्कि केकला यह सीरीज न सिर्फ सुपरहिट रही, बल्कि इसे Emmy Awards में नॉमिनेशन भी मिला। काफी समय से दर्शक सीरीज के अगले सीजन का इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। वेब सीरीज मेड इन हेवन का दूसरा सीजन जल्द ही आने वाला है।
‘मेड इन हेवन सीजन 2’ जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर दस्तक देने वाली है। दर्शकों के जबरदस्त क्रेज के बीच ग्रैंड सेलिब्रेशन ‘ए बारात टू रिमेंबर’ के साथ इसकी प्रीमियर डेट का खुलासा कर दिया गया है। लार्ज पोस्टर के लॉन्च इवेंट में इसकी रिलीज डेट अनाउंस की गई। मजेदार पोस्टर ने फैंस के बीच तारा और करण की जिंदगी की कहानी को जानने की उत्सुकता को और बढ़ा दिया। प्राइम वीडियो ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शोभिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर ने ढोल-नगाड़ों के साथ पोस्टर रिवील किया। सीरीज 10 अगस्त से प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।
’मेड इन हेवन’ रिश्तों की जटिलताओं, पर्सनल स्ट्रगल और दुविधाओं की कहानी है। मेकर्स का दावा है कि नया सीजन कई सोशल टैबू को चुनौती देगा। इस बार कहानी में मॉर्डन लव और कल्चर के बीच के द्वंद्व की एक नई बानगी देखने को मिलेगी। ‘मेड इन हेवन’ के दूसरे सीजन में नए चेहरे देखने को भी मिलेंगे। इस सीजन में मोना सिंह, त्रिनेत्रा हलधर और इश्वाक सिंह भी नजर आएंगे। इनके अलावा जिम सर्भ, कल्कि कोचलिन, शशांक अरोड़ा, शिवानी रघुवंशी और विजय राज भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।