मुंबई – साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका की फिल्म ‘पुष्पा : द राइज’ को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला था। सभी दक्षिण भारतीय भाषाओं समेत ये फिल्म हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी धमाल मचाया। ‘पुष्पा : द राइज’ एक दिलचस्प मोड़ पर खत्म हुई है और मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘पुष्पा : द रूल’ को जल्द स्क्रीन पर लाने का वादा अपने फैंस से किया था।
‘पुष्पा 2’ की रिलीज का फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस मूवी के धांसू टीजर के बाद फैंस में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटमेंट बढ़ गया है। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और अदाकारा रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को लेकर अपडेट सामने आया है। इस मूवी में एक और खूबसूरत हसीना की एंट्री हो चुकी है। पुष्पा में फिल्ममेकर सुकुमार ने एक धांसू आइटम सॉन्ग जारी किया था। इस गाने ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया। सामंथा रुथ प्रभु पर फिल्माया गया पुष्पा का ब्लॉकबस्टर गाना ‘उ अंटावा’ ने कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।
ये गाना तेलुगु ही नहीं, हिंदी समेत सभी भाषाओं में सुपरहिट रहा था। फिल्म के निर्माता-निर्देशक फिल्म के दूसरे भाग पुष्पा 2 के लिए भी एक ऐसा ही जादू क्रिएट करने की सोच रहे है। फिल्म डायरेक्टर सुकुमार साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला को अप्रोच करने की कोशिश में है। फिलहाल देवी श्री प्रसाद और सुकुमार के बीच बातचीत चल रही है। अगर श्रीलीला इस ऑफर को एक्सेप्ट करती है तो वो इस फिल्म में अपने आइटम नंबर से दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिरा देंगी। श्रीलीला ने साउथ मूवीज जेम्स, धमाका और बाय टू लव जैसी फिल्में दी है।