Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

रामायण की ‘सीता’ ने मोदी सरकार से की बड़ी मांग,जानें क्या है पूरा मामला

मुंबई – रामानंद सागर के रामायण सीरियल में माता सीता का किरदार निभाकर फेमस हुई अभिनेत्री दीपिका चिखलिया एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जबलपुर पहुंची थी। जहां उन्होंने मोदी सरकार से एक बड़ी मांग की है।फिल्मों और सीरियलों के माध्यम से रामायण के पात्रों को गलत तरीके से दिखाने पर अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने नाराजगी जताई है। उनका कहना है कि रामायण को बनाना बंद कर देना चाहिए। क्योंकि हिंदुस्तान में बहुत सारी कहानियां हैं। इसलिए एक रामायण को पकड़कर नहीं चलना चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

दरअसल, एक निजी कार्यक्रम में शामिल जबलपुर पहुंची अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने कहा कि रामायण को ऐसे दिखाया जा रहा है जो गलत है, इससे आने वाली पीढ़ी पर बुरा असर पड़ेगा। हिंदुस्तान में बहुत सारी कहानियां हैं। लेकिन लोग एक रामायण को पकड़कर चल रहे हैं। दीपिका चिखलिया ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि रामायण को बनाना बंद कर देना चाहिए। ‘रामायण पवित्र ग्रंथ हैं। जिससे सबको सीख मिलती है। लेकिन जिस तरह से इसे पर्दे पर फिल्माया जाता है वह सही नहीं है।’ बता दें कि हाल ही में आई आदिफिल्म पुरुष को लेकर जमकर विवाद हुआ था। देशभर में इस फिल्म का विरोध देखने को मिला था। ऐसे में दीपिका चिखलिया ने अब रामायण पर फिल्म या सीरियल बनाने को बंद करने की मांग की है।

इस दौरान दीपिका चिखलिया ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए आगामी चुनाव में फिर से मोदी सरकार को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काम किया है, आजादी के बाद ऐसा काम किसी ने नहीं किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। इसलिए आने वाले चुनाव में फिर से नरेंद्र मोदी को वोट देने की की अपील करती हूं।’ बता दें कि दीपिका चिखलिया भी बीजेपी से सांसद रह चुकी हैं।

Back to top button