x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ फेम सना मकबूल इस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं ,अब बयां किया दर्द


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – एक्ट्रेस सना मकबूल गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं, इस बात का खुलासा उन्होंने हेपेटाइटिस डे के मौके पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस जर्नी में वह काफी परेशान रही हैं। काम से भी हाथ धोना पड़ा था। आइए बताते हैं सना मकबूल ने क्या कुछ बताया है।टीवी एक्ट्रेस और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ फेम सना मकबूल ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने ‘विश्व हेपेटाइटिस दिवस’ के मौके पर बताया कि वह पिछले 3 साल से ऑटो ‘इम्यून हेपेटाइटिस’ से जूझ रही हैं. उन्होंने ये भी कहा कि वह अपनी बीमारी से लड़ रही थी, तब उनका काम भी छूट गया और वजन भी काफी बढ़ गया. हालिया पोस्ट में सना मकबूल ने अपनी तबीयत पर खुलकर बात की। ‘खतरों के खिलाड़ी’ के बाद से ऐसा ब्रेक लिया कि वह लंबे समय से नजर नहीं आईं।

View this post on Instagram

A post shared by Sana Makbul (@divasana)

वीडियो शेयर कर सना मकबूल ने कहा, ‘नमस्ते। आज 28 जुलाई है। इसे World Hepatitis Day है। इस मौके पर मैं आपसे कुछ शेयर करना चाहती हूं। साल 2020 की बात है जब मुझे पता चला कि मैं हेपेटाइटिस की पेशंट हूं। आज तक मैं इस जर्नी में इमोशनली, फिजिकली और मेंटली काफी दो चार हुई हूं।’कि उन्हें हेपेटाइटस स्टेज F1-F2 हो रखा है। पहले उनका ये स्टेज F3-F4 था। अब सुधार हो रहा है। लेकिन अभी भी वह इस बीमारी से जूझ रही हैं। इस बीमारी के चलते उन्हें काम की भी खासा दिक्कत हुई है। मगर अब वह दोबारा सब शुरू कर रही हैं। जब उन्हें सामंथा रुथ के बारे में भी पता चला तो वह उनकी परेशानी समझ पा रही थीं।”सबसे अच्छी बात ये थी कि जब मैंने 2021 में खतरों के खिलाड़ी किया तो मैं इससे लड़ रही थी। शो के दौरान मैं मेंटली काफी ठीक महसूस कर रही थी। मगर फिर मुझे करियर में ठहरना पड़ा। बैक सीट पर लौटना पड़ा। जिसकी वजह करियर पर काफी नुकसान हुआ है। मुझे हेल्थ पर फोकस करना पड़ा।’सना मकबूल ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से वह इस वजह से काफी परेशानल चल रही है। उनके हाथ से काम भी चला गया। जब भी वह सुबह उठती हैं तो उनका चेहरा सूजा हुआ, हाथ पैर ब्लोटेड से हो जाते हैं। इसकी वजह से बाल भी काफी झड़ रहे हैं।

सना मकबूल ने साल 2014 में तेलुगु फिल्म ‘डिक्कुलु चूडाकु रमय्या’ से तेलुगु इंडस्ट्री में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्म ‘रंगून’ में काम किया. सना टीवी इंडस्ट्री में साल 2009 से एक्टिव हैंखतरों के खिलाड़ी 11′ में सना मकबूल और विशाल आदित्य सिंह के बीच बेहतरीन केमेस्ट्री को देखने मिली थी. यहां तक कि दोनों के रिलेशनशिप के चर्चे भी शुरू हो गए थे. लेकिन सना अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गईं. 2021 के बाद से उन्होंने किसी प्रोजेक्ट में काम नहीं किया है. सना मकबूल ने ‘इशानः सपनों को आवाज दे’, ‘कितनी मोहब्बत है 2’, ‘इस प्यार को क्या नाम दू?’ अर्जुन, आदत से मजबूर और विश में काम किया.

Back to top button