x
भारत

Hero Xtream 200S 4V धांसू बाइक हुई लॉन्च


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – नई एक्सट्रीम 200एस 4वी लॉन्च की है, जिसकी एक्स शोरूम प्राइस 1,41,250 रुपये है.हीरो मोटोकॉर्प के Xtreme 200S 4V 2V मॉडल के मुकाबले अपडेटेड मॉडल को काफी सारी खूबियों के साथ पेश किया गया है.नई एक्सट्रीम 200एस का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन न केवल मिड और टॉप एंड स्पीड रेंज में बेहतर पावर प्रदान करता है, बल्कि वाइब्रेशन को कंट्रोल करते हुए हाई स्पीड पर भी जबरदस्त परफॉर्मेंस देता है.

कंपनी ने अपने रिलीज़ में बताया कि इस 200 सीसी 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6 फीसदी ज्यादा पावर और 5 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा बाइक में ब्लूटूथ कनेक्शन और नेविगेशन की भी सर्विस मिलेगी. कंपनी ने इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.41 लाख रुपए रखी है.कंपनी ने बताया कि बाइक में 200 सीसी का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन दिया गया है. ये इंजन 8000 rpm पर 19.1 पीएस का आउटपुट और 6500 rpm पर 17.35 nm का टॉर्क जनरेट करता है. ये 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड इंजन ना सिर्फ सुपीरियर पावर देता है बल्कि हाई स्पीड पर स्ट्रेस फ्री परफॉर्मेंस भी देता है.

नई हीरो एक्सट्रीम 200एस 4वी में XSense टेक्नॉलजी से लैस 200cc का 4 वॉल्व ऑयल कूल्ड OBD2 और E20 कंप्लायंट इंजन लगा है, जो कि 8000 आरपीएम पर 19.1 पीएस की मैक्सिमम पावर आउटपुट और 6500 आरपीएम पर 17.35 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है.इसमें 7-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन और बेहतर ग्रिप और ट्रैक्शन के साथ 130 एमएम चौड़ा रेडियल रियर टायर हैंडलिंग के लिए बेहतरीन है। 5 स्पीड गियरबॉक्स वाली इस बाइक में सिंगल चैनल एबीएस के साथ अपडेटेड फ्रंट और रियर पेटल डिस्क ब्रेक लगे हैं.

[category टेक्नोलॉजी]

Back to top button