x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

आकांक्षा दुबे की मौत के 4 महीने बाद भी नहीं मिला इंसाफ, मां ने रो-रोकर लगाई गुहार


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत को 4 महीने हो गए हैं जिससे उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. लेकिन उसकी मौत के मामले में अभी तक कोई इंसाफ नहीं मिला है. मौत के 4 महीने बाद भी आकांक्षा दुबे की मां इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहीं है. लेकिन उसकी कोई मदद नहीं कर रहा है. इससे परेशान होकर आकांक्षा दुबे की मां ने उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो वायरल किया है जिसमें वह रो-रोकर बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रही है. ताकि उसकी बेटी को न्याय मिल सके. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में आकांक्षा की मां ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगाई है और सीएम योगी से इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी की मौत के मामले में समर सिंह और संजय सहित होटल मालिक को गिरफ्तार किया जाए. अगर हमें न्याय नहीं मिला तो हम आत्महत्या कर लेंगे.

View this post on Instagram

A post shared by 𝐀𝐤𝐚𝐧𝐤𝐬𝐡𝐚 𝐃𝐮𝐛𝐞𝐲 (@akankshadubey_official)

आकांक्षा दुबे की मौत के मामले में उसकी मां ने भोजपुरी सिंगर समर सिंह और उसके सहयोगी संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. इसके अलावा उसने इन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज भी कराया है. इसके बावजूद भी आकांक्षा की मां को न्याय नहीं मिल पा रहा है. 25 मार्च को वाराणसी के होटल में भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था. अभिनेत्री अक्षरा सिंह भी आकांक्षा दुबे के पैतृक घर भदोही में परिवार सांत्वना देने पहुंची थी. दुख की इस घड़ी में उनके घर आने-जाने वालों का तांता लगा हुआ है. आकांक्षा के परिजन इसे सुसाइड मानने को तैयार नहीं है. उनके घर पर मातम पसरा हुआ है. एक्ट्रेस की मां रो-रोकर सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ की गुहार लगा रही हैं. उनका कहना है कि इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए और उनकी बेटी का न्याय दिलाया जाए.

आकांक्षा की मां का कहना है कि बेटी की मौत को 4 महीने हो गए हैं लेकिन अभी भोजपुरी इंडस्ट्री से कोई भी बेटी के इंसाफ के लिए सामने नहीं आया है. सब अपने में बिजी में हैं. सब के सब चुप्पी साधे हैं. और कुछ भी कहने के लिए सामने नहीं आ रहे हैं. जब बेटी आकांक्षा भोजपुरी इंडस्ट्री को ही अपना परिवार मानती थी. आज वो परिवार कहां गया है. जो बेटी को इंसाफ दिला सके. आकांक्षा की वीडियो में ये भी कहा कि जब पवन सिंह, अक्षरा उसके घर पर आए थे तो वे बहुत दुखी थे. अगर वो दुखी तो बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए आगे क्यों नहीं आए. इसके अलावा कई भोजपुरी एक्ट्रेस हैं जो अकांक्षा को न्याय दिला सकते थे लेकिन कोई भी अकांक्षा को न्याय दिलाने के लिए आगे नहीं आया. बता दें कि एक मां रो-रोकर अपनी बेटी के मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है. मां ने कहा कि मेरी बेटी किसी भी हाल में आत्महत्या नहीं कर सकती. उसने आरोप लगाया कि समर सिंह और संजय सिंह ने मिलकर उसे मारा है. इसके अलावा दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Back to top button