Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मनोज बाजपेयी की सस्पेंस थ्रिलर Silence 2 The Night Owl Murders सीरीज की शूटिंग हुयी शुरू

मुंबई – एक्टर मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है। उनकी एक्टिंग के लोग दीवाने है। उन्होंने अब तक बॉलीवुड में कई बेहतरीन फिल्मे दी है। जिसमे से ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है।

View this post on Instagram

A post shared by ZEE5 (@zee5)

मनोज बाजपेयी अपनी बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जाने जाते है। उनके फेन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी। इस फिल्म के दूसरे पार्ट के फेन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इसका दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। साइलेंस 2- द नाइट आउल मर्डर्स के बारे में अपडेट आ गया है। बहुत जल्द इसका प्रीमियर जी5 पर होगा। साल 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर रिलीज हुई मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘साइलेंस’ को दर्शकों और समीक्षकों ने काफी पसंद किया था।

अबान भरूचा देवहंस निर्देशित फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मनोज बाजपेयी और प्लेटफॉर्म ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए भी साझा की। साइलेंस के दूसरे पार्ट में भी कई रहस्यों और ट्विस्ट के साथ कहानी का रोमांच बढ़ाने का दावा किया जा रहा है। दूसरे पार्ट में भी प्राची देसाई, साहिल वैद और वकार शेख अहम किरदारों में दिखेंगे।

फिल्म साइलेंस के पहले पार्ट में मनोज बाजपेयी के अलावा प्राची देसाई और अर्जुन माथुर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थीं। साथ में साहिल वैद,बरखा सिंह, शिरीष शर्मा, सोहिला कपूर, अमित ठक्कर और गरिमा याग्निक जैसे कलाकार भी नजर आए थे। मनोज बाजपेयी आखिरी बार अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में दिखाय दिए थे।

Back to top button