x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

भारत-पाक के रिश्तों पर बयान को लेकर उठ रही गदर 2 के बायकॉट की मांग


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की यादों को ताजा करने के लिए सिनेमाघरों में एक बार फिर फिल्म का अगला पार्ट गदर 2 रिलीज होने को तैयार है। एक बार फिर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है, जिंदाबाद रहेगा’ के नारों से थिएटर गूंजने लगेगा। फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आए। फेन्स बेसब्री से फिल्म के ट्रेलर की रह देख रहे थे। अब उनका इंतजार ख़त्म हुआ।

कभी फिल्म से जुड़ा कोई वीडियो सामने आ जाता है, तो कभी फिल्म की स्टारकास्ट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो जाती है। धमाकेदार टीजर के बाद इस फिल्म का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में 66 की उम्र में ‘तारा सिंह’ ने कमाल कर डाला है। इस मौके पर फिल्म के निर्देशक और फिल्म की स्टारकास्ट भी नजर आईं।गदर 2 के ट्रेलर रिलीज़ के बाद विवादों के घेरे में आ गयी है। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर एक्टर ने खुल कर भारत और पाकिस्तान के संबंधों पर बात की और बताया क्यों भारत और पाकिस्तान के रिश्ते इतने खराब है।

सुन्नीदेओल के इस बयां पर फ़िलहाल सोशल मीडिया पर महभारत छिड़ गयी है। सनी देओल ने अपने बयान में कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच नफरत के लिए ‘राजनीतिक खेल जिम्मेदार है। राजनीति की वजह से दोनों देशों के रिश्ते बेहद खराब हो गए है। दोनों तरफ उतना ही प्यार है। एक्टर का ये बयान यूजर्स को पसंद नहीं आ रहा है और वो एक्टर को ट्रोल कर रहे है। यूजर्स फिल्म को नहीं देखने की मांग कर रहे है और सोशल मीडिया पर गदर बायकॉट ट्रेंड करा रहे है।

सनी देओल और अमीषा पटेल की जोड़ी साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ में नजर आई थी। फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘गदर 2’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। अनिल शर्मा ने ही फिल्म ‘गदर’ को डायरेक्ट किया है। सनी देओल की इस फिल्म को बड़े पर्दे पर टक्कर देने के लिए OMG 2 आ रही है।

Back to top button