Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बिग बॉस फेम सिंगर अब्दु रोजिक ने बैडरूम से शेयर किया वीडियो

मुंबई – तजाकिस्तान के रहने वाले अब्दु रोजिक जब से इस शो में आए है, उन्होंने अपनी सिंगिंग, डांस और हरकतों से फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 19 साल के अब्दु न सिर्फ फैंस के फेवरेट है, बल्कि वह सलमान खान और बिग बॉस 16 के शो में जान बनकर रहे है। दुनिया के सबसे छोटे सिंगर रहे अब्दु रोजिक अक्सर सुर्खियों में बने रहते है।

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

अब्दू रोजिक ने लंदन में अपना नया आशियाना खरीदा है। 19 साल के अब्दू ने कम उम्र में बहुत कामयाबी हासिल कर ली है। आज वह सिर्फ करोड़ों के मालिक ही नहीं, बल्कि उनके पास भारत से लेकर दुबई तक संपत्ति भी है। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसने बवाल मचा दिया है। लंदन में अब्दु की मुलाकात बॉक्सर लिक्कलमैन से हुई। बॉक्सर भी अब्दु के जैसे छोटी हाइट के हैं जो सिर्फ 3 फीट लंबा है। अब्दु का फनी वीडियो फ़िलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Abduroziq Official (@abdu_rozik)

हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में एक बेड पर लिक्कलमैन और एक महिला के अलावा अब्दु को भी देखा गया। ये एक वायरल ट्रेंड है जो इस समय यूके में बहुत फेमस है। जिसके बाद लोग जमकर कमेंट कर अब्दु को खरी खोटी सुना रहे है। बता दे की कुछ समय पहले अब्दू को उनके जानी दुश्मन हसबुल्ला ने भी उनके चरित्र पर सवाल उठाए थे। हसबुल्ला ने अब्दु को लड़कियों के साथ घूमने वाला बता दिया था।

Back to top button