×
ट्रेंडिंगमनोरंजन

छवि मित्तल दवाओं के साइड इफेक्ट्स से हुईं बेहाल,नहीं ले पा रही सांस


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – छवि मित्तल टीवी इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा है. एक्ट्रेस ने कई टीवी शो के साथ-साथ वेब सीरीज में भी अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया है. हालांकि छवि काफी समय से स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन एक्ट्रेस पिछले कुछ महीनों में कई लोगों के लिए इंस्पीरेशन बनी हुई है. दरअसल छवि कैंसर सर्वाइवर हैं. लेकिन एक्ट्रेस अपने ब्लॉग के जरिए लोगों से जुड़ी रहती हैं.अपने नोट में,’ 3 बहुरानियां’ एक्ट्रेस ने ये भी मेंशन किया कि वह दर्द से कैसे निपट रही हैं और उन सभी कैंसर से बचे लोगों की तारीफ भी की जो इसी तरह की स्थितियों से गुजर चुके हैं.जबसे उन्होंने कैंसर को मात दी है और अपनी जर्नी सोशल मीडिया पर शेयर कर लोगों की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है सभी उनसे इम्प्रेसेड हैं। ऐसे में उन्होंने अपने ब्रेस्ट कैंसर के डायग्नोज किए जाने से लेकर सर्जरी और रिकवरी प्रोसेसे की हर डिटेल्स सोशल मीडिया पर शेयर की है।

View this post on Instagram

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

छवि मित्तल ने ब्रेस्ट कैंसर को लेकर सोशल मीडिया पर खुलकर बात की है. इन्होंने अपने कैंसर के डायग्नोज किए जाने, सर्जरी और रिकवरी प्रोसेसे की हर डिटेल्स यूजर्स के साथ शेयर की है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट पोस्ट में फैंस और फॉलोअर्स को दवाईयों के साइड इफेक्ट्स के बारे में भई बताया है.एक लंबा नोट लिखा है। इस नोट में छवि ने लिखा, “ब्रेस्ट कैंसर के कारण इलाज शुरू हुआ, जिसका एक बड़ा हिस्सा टैमोक्सीफेन है जिसे मुझे 10 साल तक हर रोज लेना होगा (यानी अभी 9 साल और)। टैमोक्सीफेन से हार्मोनल चेंजेस होते हैं और न जाने क्या-क्या, जिससे बोन मिनरल डेंसिटी में कमी आ रही है। BMD लॉस के कारण अनचाहे फ्रैक्चर हो रहे हैं (जैसे कि मेरे पैर में हुआ था) और मुझे Osteopenia के मरीज के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे मुझे रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर होने का खतरा ज्यादा है। इसका इलाज एक इंजेक्शन है जिसे मैंने 2 दिन पहले लिया था और उस इंजेक्शन के बहुत सारे साइड इफेक्ट्स हैं।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “कल मेरी पूरी चेस्ट, पीठ, कंधे, गर्दन में ऐंठन आ गई थी. मैं दर्द से सांस भी नहीं ले पा रही थी. मुझे लगा कि मैं मर रही हूं और जब शरीर खराब हो जाता है तो ऐसा ही महसूस होता है. फिर मैंने दवाएं लीं उन साइड इफेक्ट्स को निपटने के लिए. फिलहाल मुझे अपनी चेस्ट में जकड़न भी महसूस होती है और मेरे जोड़ों को ऐसा लगता है जैसे वे सभी टूट जाएंगे. इसे बटरफ्लाई इफेक्ट कहा जाता है. लेकिन मेरे पास क्या ऑप्शन है?एक बार कैंसर से बचने वाला, हमेशा कैंसर सर्वाइवर रहता है . मेरा दिल उन सभी जीवित बचे लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता है जो समान चीजों और इससे भी अधिक चीजों से गुजर चुके हैं और डेली बेसिस पर अपनी लाइफ जीने के लिए स्ट्रग्ल कर रहे हैंय मैं केवल इतना कह सकती हूं कि आज का दिन अच्छा नहीं हो सकता है, लेकिन कल बेहतर होगा. इस बात का मुझे पूरा यकीन है. कैंसरसर्वाइवर ब्रेस्टकैंसरसर्वाइवर”एक्ट्रेस। ‘3 बहुरानियां’, ‘तुम्हारी दिशा’, ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’, ‘नागिन’, ‘एक चुटकी आसमान’, ‘विरासत’, ‘कृष्णादासी’ जैसे कई शो का हिस्सा रही हैं. छवि ने 2015 में अपने पति मोहित के साथ एक डिजिटल प्रोडक्शन कंपनी शिट्टी आइडियाज़ ट्रेंडिंग (SIT) की सह-स्थापना भी की.

download bignews app
download bignews app
Follow us on google news
Follow us on google news

Related Articles

Back to top button