Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

63 की उम्र में मोहनलाल फिटनेस में देते हैं सबको मात, उठाया 100 किलो वजन

मुंबई – साउथ सिनेमा के जाने माने एक्टर मोहनलाल इस बार अपनी किसी फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में आ गए हैं. कहा जाता है कि वो अपनी फिटनेस के मामले में कोई समझौता नहीं करते हैं और इसे उन्होंने आज भी मेंटेन कर रखा है. आए दिन एक्टर अपने वर्कआउट का वीडियो शेयर करते रहते हैं जिसे देख फैंस उनकी जमकर तारीफ करते हैं. 63 साल के एक्टर ने एक बार फिर धांसू वीडियो शेयर किया है जिसमें वो 100 किलो का वजन उठाते हुए नजर आ रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Mohanlal (@mohanlal)

मोहनलाल का जन्म 21 मई 1960 को हुआ था. सिनेमा जगत में मोहनलाल किसी पहचाना के मोहताज नहीं हैं. उनके नाम पर फिल्में बिकती हैं और उनका फिल्म में होना ही दर्शकों को खींचने के लिए काफी है. लंबे अर्से से फिल्मी दुनिया में राज कर रहे मोहनलाल जानते हैं कि लगातार काम करने के लिए फिटनेस का होना जरूरी है. यही वजह है कि अच्छा खान पान और एक्सरसाइज उनके रूटीन में शामिल है. फिल्मों से जब भी वक्त मिलता है जिम में पसीना बहाते हैं.मोहनलाल ने अपने इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्टर अपने जिम ट्रेनर के साथ बहुत आसानी से 100 किलो वजन उठाते हुए देखे गए. उनकी उम्र 60 के पार है और वो आज भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते हैं और इसके बनाए रखने के लिए लगातार वर्कआउट करते रहते हैं. उनकी फिटनेस को देख फैंस हमेशा इंस्पायर होते हैं और जमकर एक्टर की तारीफ करते हैं.

जैसे ही वीडियो को शेयर किया गया फैंस ने एक्टर की जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी. एक यूजर ने लिखा ‘उम्र तो सिर्फ एक नंबर है. सिर्फ 63.’ हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने अपना जिम वीडियो शेयर किया हो. वो पहले भी कई बार वर्कआउट वीडियो शेयर कर चुके हैं.मोहनलाल का जिम वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें मोहनलाल सौ किलो वजन उठाकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. इतनी उम्र में इतना हार्ड वर्क लोगों को इंस्पायर कर रहा है. वीडियो को लोग शेयर कर रहे हैं और मोहनलाल की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर का कहना था, ‘सर, आप सभी को प्रेरित करते हैं.’, एक ने लिखा, ‘आप रियल हीरो हैं.’ वहीं, एक ने पूछा, ‘क्या सच में आ 63 साल के हैं?’बता दें कि मोहनलाल जल्द ही रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ में कै​मियो में नजर आएंगे. यह फिल्म 10 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Back to top button