सामंथा रुथ प्रभु का बाली वेकेशन,घूमते वक्त बंदर ले गया चश्मा
मुंबई – एक्ट्रेस अपनी दोस्त अनुषा स्वामी के साथ इंडोनेशिया में छुट्टियां मना रही हैं.सामंथा लगातार बाली से अपने वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर रही हैं.इस वेकेशन पर एक्ट्रेस के साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसका उन्होंने वीडियो और फोटो शेयर किए हैं.
You Bad monkey 🐒😡
Its Sam fav Black shades 😎 You took without thinking a second 😭💔 Don't know how much Sam felt sad after seeing her shades taken off by you 🥲@Samanthaprabhu2 leave it as a memory in Bali Sam 😂😂❤️#Samantha #SamanthaRuthPrabhu pic.twitter.com/EHS9dLmyfG
— SamAnu🦋 (@SamzCraziestFan) July 26, 2023
इस ट्रिप पर उनकी फ्रेंड अनुषा भी साथ हैं। एक्ट्रेस बुधवार को इस ट्रिप की कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं. इस दौरान सामंथा ने ऑलिव ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी है और डार्क सनग्लासेस और हैट लगाई है। वो जब फोटोज के लिए पोज दे रही थीं तो बंदर आकर उनका शेड्स ले जाता है। एक्ट्रेस ने एक फोटो शेयर की है.जिसमें बंदर पीछे खड़े है और एक्ट्रेस पोज दे रही हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा-ये आखिरा बार था जब मैंने मेरे शेड्स देखे थे.
दोनों ने इस रोड ट्रिप की कई तस्वीरें शेयर की हैं.इस दौरान सामंथा ओलिव ग्रीन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उनके सिर पर टोपी है और आंखों पर काले रंग का चश्मा लगाया हुआ था. एक वीडियो क्लिप में सामंथा ने बताया कि कैसे एक बंदर उनका चश्मा लेकर भाग गया.उन्होंने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह दोस्त अनुषा के साथ पोज दे रही हैं, जबकि पीछे से बंदर झांकता हुआ नजर आ रहा है। एक्ट्रेस ने इस होशियार बंदर के चारों ओर दिल बनाया है.
इसके बाद दूसरे वीडियो में बंदर के हाथ में सामंथा के शेड्स नजर आ रहे हैं. एक शख्स उनका शेड्स वापस लेने की कोशिश कर रहा है. लेकिन बंदर शेड्स वापस नहीं देता. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- खैर, इसका टेस्ट बहुत अच्छा है.इस ट्रिप पर सामंथा बहुत एंजॉय कर रही हैं. वो नैचर के बीच रिलैक्स कर रही हैं.