x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

एक्टर कार्तिक आर्यन को IFFM 2023 में किया जायेगा अवार्ड से सम्मानित


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड के चॉक्लेट हीरो कार्तिक आर्यन फ़िलहाल अपनी फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की सक्सेस को भरपूर एन्जॉय कर रहे है। किआरा अडवाणी और कार्तिक आर्यन स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचा रही है। अब तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 125 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फ़िलहाल एक्टर अपनी फिल्म को न लेकर किसी और वजहसे सुर्खियों में है।

View this post on Instagram

A post shared by Indian Film Festival of Melbourne (@iffmelbourne)

मेलबर्न का भारतीय फिल्म महोत्सव (IFFM) भारत के बाहर भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा वार्षिक उत्सव है। हालही में इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने अपने 14वें संस्करण के लिए नामांकन की घोषणा की थी। अब IFFM 2023 की और से बड़ी अपडेट सामने आयी है। जिसे सुनकर आप बेहद खुश हो जायेंगे। बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर को IFFM में सम्मानित किया जाएगा। इस बार बॉलीवुड में करण जौहर के 25 सालों के सफर का जश्न मनाया जाएगा। कार्तिक आर्यन को भी इस बार IFFM में सम्मानित किया जाएगा।

कार्तिक आर्यन को 11 अगस्त को पुरस्कार समारोह में भारतीय सिनेमा के द राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार ऑफ इंडियन सिनेमा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कार्तिक आर्यन ने अपनी इस ख़ुशी को फेन्स के साथ शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। पोस्ट के जरिये कार्तिक ने बताया मैं इस पुरस्कार के लिए विक्टोरियन सरकार और फेस्टिवल के प्रति बहुत सम्मानित और आभारी हूं और 14वें इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेल्बर्न में इसका जश्न मनाने के लिए आभारी हूं। भारतीय सिनेमा में मेरे काम के लिए यह मान्यता प्राप्त करना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। मैंने हमेशा कहानी कहने की शक्ति और फिल्मों से दिलों को छूने और दिमाग को प्रेरित करने की क्षमता में विश्वास किया है। मैं सिनेमा के जादू को मनाने के लिए उत्सुक हूं।

IFFM 2023 पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा महोत्सव के दौरान 11 अगस्त, 2023 को उनकी वार्षिक भव्य रात में की जाएगी, जिसे मेलबर्न के हैमर हॉल में आयोजित किया जाएगा।

Back to top button