मुंबई – टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस चारु असोपा ने अभिनय की दुनिया में एक बार फिर से कदम रखा है. एक्ट्रेस इन दिनों दंगल टीवी के शो कैसा है ये रिश्ता अनजाना में नजर आ रही हैं. इस शो में चारु निगेटिव किरदार निभाते हुए नजर आ रही हैं. वहीं, शो से हटकर बात की जाए तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अक्सर ही यूट्यूब पर व्लॉग शेयर करती रहती हैं. इसके साथ ही वह इंस्टाग्राम पर फोटोज भी शेयर करती नजर आती हैं.
चारु असोपा यूट्यूब पर काफी एक्टिव हैं. वो अपनी डेली रुटीन लाइफ से जुड़ी चीजें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. उनके व्लॉग काफी पसंद आते हैं,हाल ही में चारु ने यूट्यूब एक व्लॉग शेयर किया है. जिसमें दिखाया गया है कि एक्ट्रेस को शूट के दौरान चोट लग गई है. दरअसल, यह चोट असली नहीं है. आपको बता दें कि एक्ट्रेस के शो में एक सीक्वेंस शूट हो रहा था, जिसमें उनके सिर पर लोटा फेंक कर मारा जाता है, जिसके बाद वह सिर में चोट लगने को लेकर एक्ट करती हैं. शूट में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस चोट लगने के बाद सिर पकड़ कर जोरों से चिल्लाने लगती हैं. वहीं, एक्ट्रेस ने इस व्लॉग को शेयर करते हुए टाइटल रखा है- लोटा सिर पर दे मारा
आगे के व्लॉग में दिखाया जाता है कि चारु रात को 2 बजे ऑटो लेकर घर जाती हैं. उनके साथ दो को-एक्ट्रेस भी होती हैं. चारु व्लॉग में बताती हैं कि उनके ऑटो वाले भैया को रास्ता भी नहीं पता है. हम उन्हें रास्ते बता रहे हैं. अब बस दो घंटे के लिए घर जाना है और फिर वापस सेट पर ही आना है.चारु की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनकी शादी सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन के साथ हुई थी. उन्हें इस शादी से एक बेटी जियाना भी है. उनकी शादी काफी खबरों में रही. हालांकि, कुछ समय बाद से ही उनके बीच अनबन की खबरें आने लगीं. दोनों ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप भी लगाए थे. हालांकि, इसी साल जून में तलाक हुआ है. उनकी बेटी चारु के साथ रहती है. राजीव भी कभी-कभी अपनी बेटी के साथ समय बिताते नजर आते हैं. इन दिनों चारु की मां मुंबई आई हुई हैं और वो जियाना का ख्याल रख रही हैं.