मुंबई – रोनी स्क्रूवाला की फिल्म ‘पंजाब 95’ का फैंस को बेहद बेसब्री से इंतजार है। वहीं, अब इस फिल्म को लेकर बड़ा अपडे़ट सामने आया है। अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि ये फिल्म रिलीज होने के लिए एकदम तैयार है, लेकिन इससे पहले इसका टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (TIFF) में प्रीमियर होगा। बता दें कि ये इस साल की पहली फिल्म होगी, जिसका टीआईएफएफ में प्रीमियर होने वाला है।
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म पंजाब 95 का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। साथ ही एक गुडन्यूज भी मिली है। फिल्म की टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में प्रीमियर होगा। ये मूवी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर आधारित है। इस मूवी में बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल और सुविंदर विक्की भी लीड रोल में होंगे।मेकर्स ने ये खुशखबरी देते हुए ‘पंजाब 95’ का फर्स्ट लुक शेयर किया है। ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा की जिंदगी पर आधारित ‘पंजाब 95’ के पोस्टर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh), अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) और सुविंदर विक्की दिखाई दे रहे हैं। पोस्टर में तीनों के इंटेंस लुक ने फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
इसके साथ ही अगर फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म ‘पंजाब 95’ की कहानी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर आधारित है। 90 के दशक में उग्रवाद के दौरान पंजाब में 25,000 की हत्या और अवैध दाह संस्कारों हुए थे, जिसकी जांच खालरा ने की थी। इस पर बहुत विरोध प्रदर्शन हुआ था। बता दें कि पहले दिलजीत दोसांझ की फिल्म ‘पंजाब 95’ का नाम ‘घल्लूघारा’ था।बैंक में काम करने वाले जसवंत अपनी फैमिली के साथ एक खुशहाल जिंदगी बिता रहे होते हैं, तभी उनका सामना एक ऐसे सच से होता है, जो उनकी जिंदगी में तूफान ला देता है। इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है।मैकगफिन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पंजाब 95’ में अहम किरदार में हैं दिलजीत दोसांझ, जो पंजाब और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी उम्दा एक्टिंग के लिए मशहूर हैं। अर्जुन रामपाल का भी लीड रोल होगा। ‘कोहरा’ सीरीज में अपने जबरदस्त अभिनय के दम पर तारीफ बटोरने वाले सुविंदर विक्की का ‘पंजाब 95’ में भी दमदार रोल है।