मुंबई – टीवी की दुनिया का पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार फिर चर्चा में है।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ-साथ टीवी के पॉपुलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के लिए भी जाने जाते हैं। अपनी दमदार मेजबानी से अभिनेता दर्शकों का काफी मनोरंजन करते हैं। वहीं, इस क्विज शो के फैंस नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसके 15वें सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है। होस्ट अमिताभ बच्चन ने कई फोटोज भी शेयर की हैं। उधर टीवी प्रोड्यूसर सिद्धार्थ बसु ने शो के बारे में कई चौंकाने वाली बातें बताई हैं।उन्होंने कई ऐसे किस्से सुनाए हैं, जिसको जानने के बाद हर कोई हैरान है।
एक्टर ने सेट से तमाम फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। बताया है कि वो लगातार रिहर्सल कर रहे हैं। जल्द ही इसका टेलीकास्ट किया जाएगा। इस बीच बिग बी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की है। अभिनेता ने अपने ट्विटर पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति 15 की शूटिंग शुरू कर दी है।
बिग बी ने रविवार को पोस्ट साझा कर लिखा, “केबीसी की तैयारी शुरू हो गई है और इसे तब तक जारी रखने की जरूरत है जब तक कि प्रवाह विकसित न हो जाए और सेट पर गलतियां न हो जाएं। हम आखिरकार इंसान हैं और गलतियां होती हैं, लेकिन उनसे बचने का प्रयास हमेशा किया जाता है।”
अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में इस शो के साथ अपना टीवी डेब्यू किया था। इसी से वह बेहद पॉपुलर हो गए थे। Kaun Banega Crorepati का हर सीजन अमिताभ बच्चन ही होस्ट करते हैं। बीच में चीजें जरूर कुछ बदली थीं, जब कमान Shah Rukh Khan ने संभाली थी। मगर लोगों को रास नहीं आया तो वापस से हॉट सीट पर अमिताभ को ही विराजमान होना पड़ा था। ‘द लल्लनटॉप’ को दिए इंटरव्यू में बताया कि जैसे-जैसे ये शो आगे बढ़ा। वैसे-वैसे वो कंटेस्टेंट्स के साथ फैमिलिय होते चले गए। उन्होंने कहा, ‘पहले सीजन में वो थोड़े रिजर्व थे। लेकिन उनका प्रभाव गहरा पड़ा। वो इस माहौल में ढलने लगे और धीरे-धीरे लोगों से धुलने-मिलने लगे। उस वक्त 10 कंटेस्टेंट्स को सिर्फ एक एपिसोड में एक बार ही मौका मिलता था लेकिन अब ये हफ्तेभर के लिए हो गया है।पिछले महीने केबीसी का प्रोमो जारी किया गया था, जिसमें उन्होंने साझा किया कि कौन बनेगा करोड़पति 15 के नए सीजन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। केबीसी 15 के प्रीमियर की तारीख का एलान अभी तक मेकर्स ने नहीं किया है।