x
मनोरंजन

कमल हासन को अमेरिकी पुलिस किया गिरफ्तार -जाने


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – कमल हासन (Kamal Haasan) की गिनती दक्षिण भारतीय सिनेमा में सुपरस्टार के रूप में होती है. दक्षिण भारतीय सिनेमा में कई हिट फ़िल्में देने वाले कमल ने हिंदी सिनेमा में भी काम किया है. बॉलीवुड में भी उनका करियर अच्छा ख़ासा रहा है. एक सफ़ल अभिनेता के रूप में कमल हासन देखे जाते हैं.

कमल हासन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में शुमार हैं जिनका एक्टिंग करियर ना सिर्फ दशकों लंबा है बल्कि वो ग्लोबल फिल्म स्टार्स में भी शुमार किए जाते हैं. लेकिन एक बार कमल हासन एक ऐसी गलतफहमी का शिकार हुए थे कि पुलिसवाले उनपर बंदूक तानकर खड़े हो गए थे. इस दिलचस्प किस्से के पीछे क्या थी वजह, आज आपको बताएंगे.

तब न केवल कमल हासन को बल्कि राहुल बोस को भी अमेरिका की पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था. इस किस्से का खुलासा किया था ‘राजी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, और ‘पाताल लोक’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता जयदीप अलहावत ने. उन्होंने कहा था कि, ”वो कमल हासन और राहुल बोस के साथ न्यूयॉर्क में फिल्म ‘विश्वारूपम’ की शूटिंग कर रहे थे”.

विश्वरूपम के लिए पूरी टीम को एक सीन पुल के ऊपर शूट करना था. जिसके लिए हमारी गाड़ियों को पुल के दो-चार चक्कर लगाने थे. वो क्रिसमस का वक्त था और अमेरिका में हाई अलर्ट जारी था. शूटिंग के लिए हमारी टीम की गाड़ियां जैसे ही पुल पर पहुंची तो वहां खड़े पुलिसवाले हमें देखकर अलर्ट हो गए. आठ से दस पुलिसवाले बंदूक लिए गाड़ी के आगे खड़े थे, उन्हें देखकर हम समझ गए कि ये तो हमारे लिए ही खड़े हैं और अब तो हम गए. हालांकि उस वक्त कमल सर गाड़ी में आगे की तरफ बैठे थे. उन्होंने सोचा कि वो इस मामले को संभाल लेंगे. लेकिन हमारे रुकते ही पुलिसवालों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जैसे हॉलीवुड फिल्मों में दिखाया जाता है, उसी तरह वो बंदूक तानकर खड़े हो गए.

Back to top button