Close
मनोरंजन

‘जवान’ के नए पोस्टर ने मचाई खलबली,दिखी सिर्फ एक आँख -फोटो

मुंबई – मचअवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘जवान’ दर्शकों के उत्साह को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. जहां रोमांचक प्रीव्यू और गंजे अवतार में शाहरुख के शानदार पोस्टर और उसके बाद नयनतारा के जबरदस्त पोस्टर ने फैंस की रातों की नींद उड़ा दी थी तो वहीं निर्माताओं ने अब फिल्म से एक और दिलचस्प किरदार की क्लोज-अप झलक दिखा दी है।

शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म जवान से नया पोस्टर शेयर किया गया है। यह काफी दिलचस्प पोस्टर है, जो सस्पेंस क्रिएट कर रहा है। इस पोस्टर को देखने से ये लगता है कि एक शख्स है जो काफी गुस्से में देखता नजर आ रहा है। अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि यह किस एक्टर की आंखें हैं। लेकिन लोगों की मानें तो इसे विजय सेतुपति की आंखें बताई जा रही है। बता दें कि जवान का यह नया पोस्टर इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति जवान एटली द्वारा निर्देशित की गई है. जबकि गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित है. इस फिल्म में शाहरुख खान और नयनतारा के अलावा विजय सेतुपति भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. वहीं फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

Back to top button