Close
खेल

हैप्पी बर्थडे युजवेंद्र चहल: T20I में खास कारनामा करने वाला पहले भारतीय स्टार स्पिनर

नई दिल्लीः भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल 23 जुलाई, 2023 को 33वां जन्मदिन मना रहे हैं. चहल भारत के लिए वनडे और टी20 इंटरनेशनल खेलते हैं. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू 2016 में किया था.टीम इंडिया के बेहतरीन स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए आज का दिन खास है.युजवेंद्र चहल क्रिकेट में आने से पहले एक चेस प्लेयर थे. उन्होंने कई बड़े लेवल तक चेस खेला. साल 2002 में वह अंडर 12 श्रेणी में नेशनल चिल्ड्रेंस चैंपियन रहे थे. इसके अलावा उन्होंने जूनियर लेवल पर वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया. चहल ने वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है.

चहल बीते कुछ वक़्त में भारत के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार स्पिनर साबित हुए हैं. शानदार गेंदबाज़ी के अलावा चहल फील्ड पर अक्सर मस्ती मज़ाक करते हुए दिखाई देते हैं. स्टार स्पिनर ने भारत के लिए जून 2016 में डेब्यू किया था. चहल भारत (मेन्स टीम) के लिए टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे.उन्होंने पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वह फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन आगामी वनडे और टी20 सीरीज में वह गेंदबाजी करते दिखाई देंगे.चहल का जन्म 23 जुलाई, 1990 में हरियाणा के जिंद में हुआ था. उन्होंने अपने फर्स्ट क्साल करियर की शुरुआत नवंबर, 2009 में की थी. इसके लंबे इंतज़ार के बाद उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में चांस मिला. चहल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में बेहद ही शानदार रहे हैं.

चहल भारत के लिए पुरुषों में टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में चहल 24.68 की औसत से 91 विकेट चटका चुके हैं. इस दौरान उनकी इकॉनमी 8.13 की रही है. चहल मौजूदा वक़्त में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. युजवेंद्र चहल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी वाइफ धनश्री वर्मा के साथ रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं. धनश्री से शादी करने के बाद युजवेंद्र चहल काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने साल 2020 में धनश्री से शादी रचाई थी. चहल टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में भी अजीबोगरीब हरकत को लेकर सुर्खियों में रहते हैं.

Back to top button