x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Uorfi Javed के साथ फ्लाइट में हुई छेड़खानी,लड़कों ने नशे में धुत्त होकर की गंदी बातें


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद(Urfi Javed) अक्सर ही अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं. वह हमेशा ही किसी न किसी चीज के साथ एक्सपेरिमेंट कर आउटफिट तैयार करती हैं. उर्फी जावेद वैसे तो अपने लुक्स को लेकर छाई रहती हैं, लेकिन इस बार उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसने सभी को चौंका दिया.बीते कुछ वक्त से उर्फी लगातार एयरपोर्ट पर स्पॉट की जा रही हैं. वहीं, हाल ही में उर्फी छुट्टियां मनाने के लिए गोवा गई थीं. उर्फी ने इकोनॉमी क्लास में यात्रा की थी और उस सफर के दौरान एक्ट्रेस ने कुछ परेशानियों का भी सामना किया है. दरअसल उर्फी मुंबई से गोवा जा रही थीं, इसी दौरान लड़कों के एक ग्रुप ने फ्लाइट में उनके साथ बदतमीजी की,लड़कों का एक ग्रुप नशे में धुत्त होकर उनका नाम चिल्ला रहा था.

उर्फी ने खुद इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की. उर्फी ने बताया कि जब उनके साथ ये सब हुआ उस वक्त वो लड़के नशे में थे और उर्फी इकोनॉमी क्लास में सफर कर रही थीं. साफ तौर से कहा है कि वह इस तरह के बर्ताव को जरा भी बर्दाश्त नहीं करेंगी फिर भले ही वो पब्लिक फिगर हैं.उर्फ का कहना है कि वो पब्लिक फिगर हैं इसका मतलब ये नहीं कि वो पब्लिक प्रॉपर्टी हैं.
उर्फी जावेद 20 जुलाई को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. वो छुट्टियां बिताने गोवा जा रही थीं. इस दौरान वो पैपराजी के कैमरे में भी स्पॉट हुई थीं. इस दौरान उर्फी ने अपने बालों का कलर पिंक रखा था. इंस्ट्राम पर उन्होंने लिखा- कल एक फ्लाइट में मुंबई से गोवा की यात्रा के दौरान मुझे हैरेसमेंट से गुजरना पड़ा.

इस वीडियो में पुरुष गंदी बातें कह रहे थे. छेड़छाड़ कर रहे थे और नाम पुकार रहे थे. जब मैंने उनका सामना किया तो उनमें से एक ने कहा कि उनके दोस्त नशे में थे. नशे में होना महिलाओं के साथ बुरा बर्ताव करने का कोई बहाना नहीं है. पब्लिक फिगर हां. पब्लिक प्रॉपर्टी ना. फ्लाइट में जब उर्फी पहुंची तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें पहचान लिया और उनपर कमेंट्स करने लगे. उन्होंने कई बार उनका नाम लेकर चिल्लाया.हाल ही में उर्फी जावेद अपने महिला केंद्रित फिल्म पंच कृति के बारे में बयान को लेकर ट्रोल हुई थीं. सोशल मीडिया सेनसेशन ने ट्विटर पर कहा था कि कोई भी इस फिल्म को नहीं देखेगा, उन्होंने यहां तक कहा कि भारत को उसके ग्रामीण स्थानों के कारण, बल्कि उसके शहरी क्षेत्रों के कारण पहचाना जाता है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था- देश की पहचान शहरी भारत है, ग्रामीण भारत से नहीं, ग्रामीण भारत पर मूवी बना के और दर्शकों में टीवी, स्मार्टफोन, साइकिल, स्मार्टवॉच दे के क्या फायदा?कोई नहीं देखेगा. पंच कृति मैं लिख देती हूं. वहीं, बाद में एक्ट्रेस ने अपना यह ट्वीट हटा दिया था.

Back to top button