Close
टेक्नोलॉजी

List: जबरदस्त बैटरी-कैमरे के साथ मिल रहे है ये धांसू स्मार्टफोन

मुंबई – अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने कि सोच रहे है तो ये खबर सुनकर आप खुश हो जायेंगे। बाजार में वैसे तो कई तरह के स्मार्टफोन आपको मिल जाएंगे जो बेहद स्टाइलिश और क्वालिटी वाले होते है लेकिन अगर आपका बजट कम है और आप 10 हजार रुपए तक में एक अच्छा और धासू स्मार्टफोन लेना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ फोन की डीटेल्स लाए है। ये फोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

realme C25s :


realme का C25s फोन भी आपको 9,999 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 13MP + 2MP + 2MP रीयर कैमरा सेटअप, 8MP फ्रंट कैमरे के अलावा फोन में आपको 6000 mAh की बैटरी मिलेगी।

MOTOROLA g13 :


मोटोरोला ब्रांड का MOTOROLA g13 फोन भी 9,999 रुपये की कीमत में मिल जाता है। इस फोन की डिस्प्ले 6.5 इंच की होती है साथ ही 50MP + 2MP + 2MP प्राइमरी कैमरा और 8MP फ्रंट कैमरा भी आपको मिलेगा। बैटरी की बात करें तो फोन में 5000mAh बैटरी और H elio G85 का प्रोसेसर है।

Samsung Galaxy M04 :


सैमसंग एक पॉपुलर ब्रांड है। इसके फोन्स की क्वालिटी भी काफी बेहतर होती है। इस कंपनी के Samsung Galaxy M04 मॉडल की बात करें तो ये आपको 8,499 रुपए में मिल जाएगा। फोन में आपको 5000 mAh बैटरी मिलेगी साथ ही आपको 13MP का डुअल कैमरा और MediaTek Helio P35 Octa-core प्रोसेसर सहित कई अच्छे फीचर्स भी मिलेंगे।

realme Narzo 50i Prime :

रियलमी का Narzo 50i Prime भी कम बजट में मिल जाता है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट पर 8,989 रुपये में अपना बना सकते हैं। फोन 64GB और 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है।

Back to top button