Close
मनोरंजन

उर्फी जावेद ने ग्रीन बिकिनी के साथ लगाया गजरा

मुंबई – हाल ही में फिर ऐसा देखने को मिला. दरअसल उर्फी छुट्टियां मनाने गोवा गई हुई हैं. वहां से वो रोज अपनी पिक्चर्स शेयर कर रही हैं. हाल ही में फिर उन्होंने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उनका लुक देख हर कोई हैरान रह गया. इस बार उर्फी बिकीनी पहन बालों में गजरा लगाए नजर आईं. साथ ही उनके ब्लॉन्ड हेयर सभी को हैरान कर रहे हैं. ऐसे में उर्फी चेयर पर बैठ आराम से फल खाती नजर आ रही हैं.उनका ये नया वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है.

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह ग्रीन रंग की बिकिनी पहने नजर आ रही हैं। इस वीडियो में उर्फी जावेद इंग्लिश गाने पर कभी अपने बालों से खेलती तो कभी अपनी कॉस्टयूम दिखाती हुईं नजर आ रही हैं। अपने इस लुक के साथ उर्फी जावेद ने अपने बालों को खुला रखा और साथ ही उन्होंने व्हाइट रंग की हील पहनी हुई है। उनके इस लुक को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके फिगर की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए उर्फी जावेद ने कैप्शन में लिखा, ‘मिसिंग द बीच’।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो को यूजर्स मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘भूतनी लग रही है.’ वहीं एक अन्य ने रिएक्ट किया, ‘छपरी लग रही हो.’ वहीं एक यूजर ने तो कमेंट बॉक्स में लिख दिया, ‘इतनी बुरी आप कभी नहीं लगीं आज तक.’

Back to top button